Team India : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं, वहीं चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में चल रहा है। इसके बाद टीम इंडिया को एक मुकाबला और खेलना है। यह मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाएगा। ओवल में होने वाले मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
बता दें, अगर मैनचेस्टर का मुकाबला ड्रॉ होता है या फिर टीम इंडिया जीत जाती है, तो ऐसे में ओवल का मुकाबला निर्णायक होगा। टीम इंडिया को ओवल में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इसके लिए 17 सदस्यों को चयनित किया गया है। इसके साथ ही कोच गंभीर ने उप कप्तान की भी बदली कर दी है। आइए आपको बताते हैं किस खिलाड़ी को उप कप्तानी सौंपी गई है।
31 जुलाई को होगा मुक़ाबला
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत की, लेकिन ये शुरुआत टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रही। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 1-2 से पीछे चल रही है। वहीं मैनचेस्टर में हो रहा मुकाबला भी कुछ खास टीम इंडिया के पक्ष में जाता हुआ नहीं दिख रहा है।
टीम इंडिया संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इन सभी के बीच आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। ओवल के मैदान में 31 जुलाई से मैच की शुरुआत होगी।
राहुल हो सकते उपकप्तान
बता दें, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। इसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि क्या टीम में उपकप्तान को बदला जा सकता है। रिपोर्ट्स के माने तो अभी तक इसमें कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। चोट के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए देखे गए हैं। हालांकि, अगर ऋषभ पंत किसी वजह से टीम से बाहर होते हैं तो ऐसे में टीम की उप कप्तानी के.एल. राहुल के हाथों में सौंपी जा सकती है। अनुभव के आधार पर राहुल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें : इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहते थे कप्तान गिल, कोच गंभीर ने अपनी मनमानी करते हुए नहीं दिया मौका
अंशुल कंबोज को मौका
इसके साथ इस टीम में कई और धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस स्क्वाड से अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी बाहर हैं। दरअसल, अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी भी इंजरी के कारण बाहर हो गए। अर्शदीप सिंह की जगह पर टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है, जो ओवल का मुकाबला भी खेलेंगे।
टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.
ये भी पढ़ें : पर्ची खिलाड़ियों के नाम पर टॉप में आता है ये भारतीय खिलाड़ी, जुगाड़बाजी से करवा लेता टीम इंडिया में अपना चयन