Posted inIndia vs England

पंत-अर्शदीप के बाद टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल, अगले दोनों टेस्ट से बाहर

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली सीरीज दिन प्रतिदिन और रोमांचक होती जा रही है। सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। लेकिन उस मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए बुरी खबरों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। टीम में एक बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं।

पहले तो तीसरे मैच के दौरान इस सीरीज अपने बल्ले से धमाल मचा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए उसके बाद बाद में नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप सिंहद बिना डेब्यू किए चोटिल हो गए और अब एक अन्य खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि वह खिलाड़ी चोटिल होने के कारण सीरीज के बचे हुए दोनो मैच से बाहर हो सकता है।

पंत-अर्शदीप के बाद चोटिल हुआ खिलाड़ी

Nitish Kumar Reddy

भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड सीरीज कुछ खास नहीं जा रही है। एक तो पहले ही टीम 1-2 से सीरीज में पीछे चल रही है उसके बाद भारत के खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल हो रहे हैं। पहले तो विकटेकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  तीसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए उसके बाद चौथे मैच से पहले नेट्स प्रैक्टिस के दौरान वह भी चोटिल हो गए थे।

इतना ही नहीं बल्कि आकाश दीप भी कमर की दर्द से जूझ रहे थे। साथ ही इन खिलाड़ियों की उकपलब्धता पर पुख्ता जानकारी भी नही है। अब इसी बीच टीम के एक और खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। वह कोई और नही बल्कि ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) हैं।

बचे हुए मैच से हो सकता है बाहर

अभी चौथा टेस्ट मैच शुरु होने में एक दिन का समय शेष है और भारत के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी उससे पहले ही चोटिल हो गए हैं। दरअसल रविवार को जिम सेशन के दौरान नीतिश चोटिल हो गए। रविवार को जिम के दौरान उनके घुटने पर चोट लग गई और अब रिपोर्ट्स का कहना है कि वह बचे हुए मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। बता दें नीतीश कुमार रेड्डी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, जिन 3 प्लेयर्स को सबने भुला दिया था, उनकी हुई वापसी

इंग्लैंड सीरीज में नीतीश का प्रदर्शन

अगर इस  सीरीज में नीतीश कुमार के प्रदर्शन के बारे में पूछा जाए तो बता दें कि नीतीश को इस सीरीज में दूसरे और तीसरे मैच में शामिल किया गया था। उन्होंने अब तक 2 मैच की 4 पारियों में केवल 3 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वहीं उनके बल्ले से महज 45 रन ही आए हैं। रेड्डी ने इन 4 पारियों में 30, 13, 1, 1 रनों की पारियां खेली हैं। बता दें नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक 7 मैच टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 343 रन और 8 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: रिटायर होने से पहले ही RCB के स्टार प्लेयर ने साफ़ किया अपना रुख, सीजन शुरू होने से पहले थामा टीम का दामन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!