Posted inIndia vs England

टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद विदेश में जलवा दिखाएंगे विराट कोहली, रेड बॉल क्रिकेट में इस टीम से मिला खेलने का ऑफर

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। T20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद विराट कोहली ने T20 क्रिकेट से भी अलविदा कह दिया था और अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

फिलहाल तो विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस सत्र में इनका बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। इसी बीच यह खबर आई है कि, एक विदेशी टीम के द्वारा विराट कोहली को खेलने का ऑफर दिया गया है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान हो गए हैं।

इस टीम के लिए खेलने का आया Virat Kohli को न्यौता!

After retiring from Test cricket, Virat Kohli will show his talent abroad, got an offer to play from this team in red ball cricket
After retiring from Test cricket, Virat Kohli will show his talent abroad, got an offer to play from this team in red ball cricket

आईपीएल 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और सभी समर्थक उनकी बल्लेबाजी को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक काउंटी क्रिकेट क्लब के द्वारा टीम के साथ जुड़ने का ऑफर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली को काउंटी क्लब मिडिलसेक्स की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कब खेलने का न्यौता दिया गया है। इस खबर को सुनने के बाद विराट के समर्थक यह सोच रहे हैं कि क्या किंग कोहली काउंटी से आए इस न्यौते को स्वीकार करेंगे कि नहीं।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड दौरे के लिए नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, सिर्फ 32 मैच खेलने वाला संभालेगा टीम इंडिया की ज़िम्मेदारी

द गार्जियन में छपी यह खबर

काउंटी क्लब मिडिलसेक्स के डायरेक्टर एलेन कॉलेन ने मशहूर अखबार ‘द गार्जियन’ से बातचीत करते हुए कहा कि, “विराट कोहली (Virat Kohli) एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और ऐसे बल्लेबाज क्रिकेट में दोबारा नहीं आते हैं। हमें खुशी होगी कि अगर वह हमारी तरफ से काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लें।”

इसके साथ ही डायरेक्टर ने कहा कि, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने जिन कीर्तिमानों को अपने नाम किया है वह किसी से छिपा नहीं है और अब टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को हमेशा के लिए मिस करेगा। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि विराट कोहली ने अभी तक काउंटी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है। हालांकि कुछ सालों पहले ऐसी खबरें आई थी कि विराट कोहली काउंटी के साथ जुड़ेंगे लेकिन बाद में वह नहीं जुड़े।

बेहद ही शानदार है विराट कोहली का क्रिकेट करियर

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 156 प्रथम श्रेणी मैचों की 269 पारियों में 48.905 की औसत से 11485 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 55 मर्तबा शतकीय और 82 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेली है।

वही लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने 336 लिस्ट ए मैचों की 323 पारियों में 56.81 की औसत से 15630 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 55 मर्तबा शतकीय और 82 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 POINTS TABLE: टॉप पर जाकर भी RCB को तगड़ा नुकसान, तो KKR के साथ इन 2 टीमों का भी कटेगा प्लेऑफ से पत्ता

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!