भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर हैं और ये शुरुआती 3 मुकाबलों की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में फील्डिंग करते हुए ये बुरी तरह से इंजर्ड हो गए और इनकी जगह पर ध्रुव जूरेल को कीपिंग के लिए भेजा गया था। ऋषभ की इंजरी के बारे में जानने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
अब खबरें आई हैं कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ एक और खिलाड़ी बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं और ये खिलाड़ी अब पूरी सीरीज से ही बाहर हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहा है और आईपीएल के दौरान भी ये चोटिल हो गया था।
Rishabh Pant के बाद इंजर्ड हुआ ये खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बुरी तरह से इंजर्ड हुए थे और इनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को फील्डिंग के लिए भेजा गया था। इसके बाद अब खबरें आई हैं कि, एक और खिलाड़ी बुरी तरह से इंजर्ड हो गया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स की।
फिलिप्स को क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिम्बाब्वे त्रिकोणीय सीरीज के लिए किया गया था और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ये बुरी तरह से इंजर्ड हो गए थे। फिलिप्स को एक बार फिर ग्रोइन इंजरी हुई है और सभी समर्थक अब इनकी फिटनेस के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हुए ये ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए थे और पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे।
इसे भी पढ़ें – 11 चौके, 11 छक्के… इस बल्लेबाज ने 231 के स्ट्राइक रेट से मचा दी तबाही, सिर्फ 47 बॉल में जड़ दिया शतक
इस प्रकार के हैं फिलिप्स के आकड़े
अगर बात करें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 83 मैचों कि 74 पारियों में 31.11 की औसत और 140.59 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 1929 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा शतकीय और 10 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इनका सर्वाधिक स्कोर 108 रन है। अगर बॉलिंग की बात करें तो इन्होंने 13 पारियों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में वापसी कर सकते हैं पंत
अगर बात करें भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने इस सीरीज में 6 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान इन्होंने 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा शतकीय और 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
अगर इनकी इंजरी के बारे में बात करें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अभी तक कुछ जानकारी साझा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि, पंत पूरी तरह से फिट हैं और ये मैनचेस्टर टेस्ट में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।