टीम इंडिया (Team India) अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जहां मेजबान टीम और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज पर रोहित शर्मा अब टीम इंडिया(Team India) का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में अपने संन्यास की घोषणा की है।
रोहित के संन्यास के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित और विराट कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया(Team India) में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा रोहित के जाने के बाद टीम इंडिया (Team India) को नया कप्तान मिलेगा। शुभमन गिल टेस्ट टीम की बागडोर संभाल सकते हैं।
जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे केएल राहुल!

इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में बतौर सलामी जोड़ी के रूप में अच्छी बल्लेबाजी की थी। दोनों को इंग्लैंड में बल्लेबाजी का पिछला अनुभव भी है। इन दोनों के अलावा शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भी लाइन अप में जगह मिलना तय है। दोनों टीम के अहम खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के दो युवा खिलाड़ी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को दो घरेलू सितारे साई सुदर्शन और करुण नायर कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दोनों का इंग्लैंड दौरे पर ए टीम में होना तय है।
ये भी पढ़ें: BCCI को लगा बड़ा झटका, इस देश के खिलाड़ी IPL के दूसरे भाग में नहीं ले पायेंगे हिस्सा, खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट
शुभमन गिल होंगे कप्तान
खबरें हैं कि शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है, जो इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित-कोहली के बाद भारत के पास जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे चुनिंदा सीनियर सदस्य बचेंगे।
इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह?
वैसे, तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी के कंधों पर होगी। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईस्वरन को स्क्वाड में जगह मिल पाएगी या नहीं।
इंग्लैंड के लिए Team India की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, आकाश दीप।