England Test Series: भारतीय टीम (Team India) को IPL के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज के लिए उतरेगी।
भारतीय टीम (Team India) के लिए यह सीरीज थोड़ा मुश्किल होने वाली है, क्योंंकि टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं जाएंगे। तो रोहित-कोहली के बिना इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 17 सदस्यीय टीम-
इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित-कोहली ने लिया संन्यास
टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए भिड़ना है। इस सीरीज से ठीक पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
रोहिन ने 7 मई की शाम को अचानक संन्यास ले लिया तो वहीं कोहली ने 12 मई की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने संन्यास की जानकारी दी। अब टीम इंग्लैंड सीरीज के लिए इन दोनो दिग्गज खिलाड़ियों के बिना उतरेगी। दोनो खिलाड़ियों का ऐसे अचानक टेस्ट को अलविदा कहना फैंस का काफी चौकाने वाला रहा।
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम का हुआ ऐलान, CSK के दिग्गज ऑलराउंडर को मिली कप्तानी
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब बीसीसीआई भारतीय टीम के नए कप्तान की तलाश में जुटी है। बोर्ड की यह तलाश खत्म होती नजर आ रही है। दरअसल रिपोर्ट आ रही है कि रोहित की पदवी अब भारतीय टीम के प्रिंस शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।
कई विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट आ रही है कि बीसीसीआ शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाने के बारे में विचार कर रही है। बीसीसीआई के पास मौजूदा समय में टेस्ट कप्तानी के लिए गिल से बेहतर कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें इस सीरीज के लिए बीसीसीआई यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु इश्वरण, देवदत्त पडिक्कल को टीम में जगह दे सकते हैं साथ ही इनके अलावा साई सुदर्शन को भी अपने शानदार प्रदर्शन के कारण टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा करुण नायर को भी लंबे वक्त बात टीम में वपासी मिल सकती है।
वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो इसकी कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में सौंपी जाएगी। इसमें उनका साथ मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा दे सकते हैं।
England Test Series के लिए भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु इश्वरण, करुण नायर, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, ।
Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। यह केवल लेखक की संभावित टीम है। हालांकि बीसीसीआई मई के मध्य में टीम का ऐलान कर सकती है।