Team India: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की थी. जिसमें उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी दी थी.
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब कई और खिलाड़ी भी संन्यास ले सकते है. टीम इंडिया (Team India) इस समय ट्रांजीशन के फेज से गुजर रही है जिसमें कई खिलाड़ियों को लगातार टीम में मौका दिया जा रहा है और अनुभवी खिलाड़ी लगातार सन्यास ले रहे है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लिया था. तो चलिए जानते हैं कि रोहित शर्मा के बाद अब कौन कौन से खिलाड़ी सन्यास ले सकते है.
रोहित शर्मा के बाद Team India के ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
चेतेश्वर पुजारा- टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी चेतेश्वर पुजारा को भी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. पुजारा को आखिरी बार साल 2023 में टीम इंडिया में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका मिला था जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
उसके बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट भी खेला था लेकिन उसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला है और अब सेलेक्टर्स उनसे आगे बढ़ चुके है, इसलिए उनकी उम्र को देखते हुए वो अब संन्यास का ऐलान कर सकते है. वैसे भी पुजारा अब कमेंटेटर और एक्सपर्ट के रूप में काम कर रहे है.
अजिंक्या रहाणे- टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान अजिंक्या रहाणे भी जल्द ही संन्यास ले सकते है. रहाणे ने साल 2023 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे है.
रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिला था लेकिन वो वहां पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गए थे इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और अब सेलेक्टर्स नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे है जसिके चलते उन्हें अब टीम में जगह नहीं मिल सकती है इसलिए वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते है
इशांत शर्मा- भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताने में मदद की है. उन्होंने कई सालों तक टीम की गेंदबाजी को लीड किया था लेकिन वो अंत के सालों में प्रभावी नहीं हो रहे थे जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था और अब लगातार टीम इंडिया में अच्छे तेज गेंदबाज आ रहे है जिसके चलते अब उन्हें मौका नहीं मिल सकता है. इशांत इस आईपीएल में भी चोट के चलते बाहर हो गए है और उनकी उम्र को देखते हुए वो जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते है.
उमेश यादव- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के चलते मौका दिया गया था लेकिन वहां पर उन्होंने ख़राब प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और अब तो वो आईपीएल में भी नहीं खेल रहे है इसलिए वो जल्द ही संन्यास ले सकते है.
हनुमा विहारी- टीम इंडिया को लगातार दूसरी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने चोटिल होने के बावजूद टीम और देश के लिए खेलना जारी रखा था और मैच ड्रा करने में मदद की थी. हनुमा विहारी को भी पिछले कुछ सालों में टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते वो संन्यास ले सकते है.
मोहम्मद शमी- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी जल्द ही संन्यास ले सकते है. शमी 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से वो चोटिल चल रहे थे जिसके चलते उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मिस कर दी थी. हालाँकि उसके बाद उन्होंने टीम में वापसी जरूर की है लेकिन जिस तरह से उनका प्रदर्शन और उनकी फॉर्म है उसको देखते हुए उनका टीम में होना अब मुश्किल लग रहा है. शमी को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी ड्रॉप कर दिया है. उनकी फिटनेस को देखते हुए वो जल्द ही संन्यास ले सकते है.
जयंत यादव- टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर और भारत के लिए नंबर 10 पर टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज जयंत यादव भी जल्द संन्यास का फैसला ले कटे है. जयंत को पिछले कई सालों से टीम में मौका नहीं मिल रहा है और अब रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है जिसके बाद भी युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुन्दर और तनुष कोटियान को मौका दिया जा रहा है जिसके चलते वो संन्यास ले सकते है.