Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने के बाद हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके संन्यास का ऐलान करने की वजह से पुरे इंडियन क्रिकेट में खलबली मच गई है। हिटमैन ने बुधवार शाम टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया है। उनके संन्यास लेने के साथ ही यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आखिर अब कौन होगा भारत का नया पालनहार।
तो आइए बिना किसी देरी जानते हैं कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट रिटायमेंट के बाद इंडियन टेस्ट टीम की कमान किसके हाथों में होगी और इस समय कौन-कौन खिलाड़ी रेस में शामिल हैं।
रेस में शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इंडियन टेस्ट टीम का फुल टाइम कप्तान बनने की रेस में इस समय शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। चूंकि लास्ट कुछ समय से यह सभी खिलाड़ी इंडियन टेस्ट टीम के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं। हालांकि इन चारों में से जो कप्तान बनने जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं।
गिल को बनाया जा सकता है कप्तान
दरअसल, हाल ही में एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की एक खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार बीसीसीआई शुभमन गिल को कप्तान बना सकती है। खबरों की मानें तो बीसीसीआई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को ही कप्तानी सौंपने जा रही है और वही अब से भारत के फुल टाइम टेस्ट कप्तान होने वाले हैं।
इस वजह से बनाया जा रहा है कप्तान
मालूम हो कि शुभमन गिल इस समय भारत के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में शुमार हैं। उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों काबिले तारीफ है। गिल इंडिया का फ्यूचर हैं और इसी वजह से बोर्ड उन्हें कप्तान बना सकती है। इस दौरान उपकप्तान का पद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल में से कोई एक निभा सकता है। बुमराह काफी समय इंजर्ड रहते हैं। उनके लिए हर टेस्ट मैच खेलना संभव नहीं है, जिस वजह से बोर्ड उन्हें रेस से बाहर रख सकती है।
🚨 GILL AS TEST CÀPTAIN 📷
According to Devendra Pandey of Express Sports, Shubman Gill is the frontrunner for the Indian Test captaincy.
#RohitSharma𓃵 #ShubmanGill pic.twitter.com/XECOAS4CMH— Anil Kumar (@Anilkumarsports) May 8, 2025
कुछ ही दिनों में हो जाएगा ऑफिसियल ऐलान
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले और अंतिम मैच ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज का लास्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान मई के अंतिम वीक में कर सकती है। ऐसे में उसी समय भारत के अगले टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया जाएगा।
कुछ ऐसा है शुभमन गिल का रिकॉर्ड
अब तक शुभमन गिल ने भारत को कुल 5 मैचों में लिड किया है। इस दौरन टीम को 4 में जीत और एक में हार मिली है। गिल ने आईपीएल में बतौर कप्तान अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें उनकी टीम ने 13 में जीत और 10 में हार का सामना किया है। गिल का आईपीएल में विनिंग परसेंटेज 56.52 का है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए कोच गंभीर ने खोज निकाला नंबर-3 का बल्लेबाज, यही उस क्रम पर खेलेगा पाँचों टेस्ट मैच