आईपीएल (IPL) के रोमांचक दो महीने बाद, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Team India) इंग्लैंड(England) में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इस सीरीज से 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल की शुरुआत होगी।
इस बीच अब खबर है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उप-कप्तान नहीं बनाया जाएगा। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रोहित (Rohit Sharma)) के उप-कप्तान थे। लेकिन, बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
रोहित के बाद इस दिग्गज को चाहिए थी Team India की कप्तानी
ये भी पढ़ें: म्हात्रे-सूर्यवंशी-प्रियांश का कटा पत्ता! बांग्लादेश टी20 सीरीज में उनसे पहले डेब्यू करेंगे ये 3 खिलाड़ी
बुमराह का सभी मैच खेलना मुश्किल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर सभी पांच टेस्ट मैच शायद ही खेलें। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सिलेक्टर्स ये फैसला ले सकते हैं। ऐसे में बुमराह को इस सीरीज के लिए उप कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे बुमराह
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) पर सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे, इस सीरीज में वे उप कप्तान थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह चोटिल हो गए थे। तब बुमराह की इंजरी की वजह ज्यादा वर्कलोड बताया गया था। बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए थे। हालांकि उन्होंने फिट होकर IPL 2025 में शानदार वापसी की है। वे मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक 7 मैच खेलकर 11 विकेट लिए हैं।
टीम मैनेजमेंट बुमराह पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता। उन्हें सभी पांच टेस्ट मैचों में नहीं खिलाना चाहते। एक BCCI सूत्र ने बताया- हम चाहते हैं कि उप-कप्तान ऐसा खिलाड़ी हो जो सभी पांच टेस्ट मैच खेले।
रोहित ही कप्तानी कर सकते हैं
भारतीय कप्तान (Team India) रोहित शर्मा जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी कर सकते हैं। दरअसल, इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और पिछले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया।
शुभमन गिल हो सकते हैं उपकप्तान
शुभमन गिल इस पद के लिए दावेदार हैं। शुभमन गिल फिलहाल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, जबकि वनडे में रोहित के उपकप्तान भी रह चुके हैं। हालांकि BCCI उन्हें कप्तान बनाना चाहती है। अगर रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल
ये भी पढ़ें: BCCI ने किया साफ़ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान