Posted inIndia vs England

रोहित-विराट के बाद अब जडेजा ने भी संन्यास का किया फैसला, इस वजह से छोड़ रहे क्रिकेट

After Rohit-Virat, now Ravindra Jadeja has also decided to retire, this is the reason why he is leaving cricket

Ravindra Jadeja: हिटमैन रोहित शर्मा और किंग कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए ठीक से 10 दिन का समय भी नहीं हुआ है और इसी बीच अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के संन्यास की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ख़बरें आ रही हैं कि रोहित और विराट के बाद अब जडेजा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Ravindra Jadeja लेना चाहते हैं टेस्ट से संन्यास

ravindra jadeja test retirement

दरअसल, आज तक की खबर के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट से संन्यास का ऐलान करने के बाद अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी टेस्ट को अलविदा कहने चाहते हैं। आज तक की मानें तो जडेजा इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले ही संन्यास का ऐलान कर देंगे।

इस वजह से लेना चाहते हैं संन्यास

बताया जा रहा है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच ताल-मेल सही से नहीं बैठ रहा है, जिस वजह से उन्हें ड्राप किए जाने की प्लानिंग चल रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए रविंद्र जडेजा टेस्ट को टाटा बाय-बाय बोल सकते हैं। ज्ञात हो कि जब कोहली और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, तो उसी दौरान जडेजा ने भी संन्यास ले लिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

यह भी पढ़ें: 10वीं में फेल हुए वैभव सूर्यवंशी? क्रिकेट के चक्कर में पढ़ाई-लिखाई से तोड़ा नाता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ़ 3 मैचों में मिला था मौका

बता दें कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेने का मौका मिला था। उस दौरान उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा था। मगर भारत टेस्ट सीरीज हार गई थी, जिस वजह से सभी सीनियर खिलाड़ी बोर्ड के निशाने पर आ गए थे। इसके बाद से ही युवा टीम तैयार करने की पहल शुरू हो गई है।

20 जून से शुरू होगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने 20 तारीख से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच ओवल के मैदान पर होगा। मालूम हो कि इस सीरीज का लास्ट मैच 31 जुलाई से शुरू होगा और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान 23 या 24 मई को ही कर सकती है।

कुछ ऐसा है रविंद्र जडेजा का टेस्ट करियर

36 वर्षीय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अब तक 80 टेस्ट मैचों की 150 पारियों में 323 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 7/42 रनों का रहा है। जड्डू ने 13 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। उन्होंने इस बीच 4 शतक और 22 अर्धशतक के साथ 3370 रन बनाए हैं।

वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने और अधिक दबदबा दिखाया है। उनके नाम 137 फर्स्ट क्लास मैचों की 245 पारियों में 554 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 7523 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बनाया गया टीम का नया कप्तान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!