इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 10 जुलाई से खेला जा रहा है और यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि जो टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने में सफल हो जाएगी। अभी तक इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है और भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है।
इस समय मीडिया में यह खबरें चल रही हैं कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद क्रिकेट के 2 दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ये टेस्ट सीरीज इनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज है और इसके बाद ये संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
England Test Series हो सकती है इन खिलाड़ियों की अंतिम सीरीज!

रवींद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए चुना गया है। इस टेस्ट सीरीज में जडेजा एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं और बल्लेबाजी के साथ-साथ ये गेंदबाजी में भी उपयोगी साबित हो रहे हैं। अभी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है और नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेल दी हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, इस टेस्ट सीरीज के बाद बढ़ती हुई उम्र की वजह से ये संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए 83 टेस्ट मैचों की 123 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.36 की औसत से 3636 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 25 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 155 पारियों 24.87 की औसत से 326 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 15 पारियों में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 3 मैचों में 10 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
केएल राहुल
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। राहुल ने भी इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इन्होंने 5 पारियों में ही 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। राहुल अपने सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर इस सीरीज में भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, ये अपने करियर के पीक में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
राहुल के बारे में कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद ये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संन्यास के बाद ये सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। राहुल के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो इन्होंने 61 मैचों की 106 पारियों में 35.22 की औसत से 3593 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।