Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे के बाद नायर-जड्डू नहीं, बल्कि रोहित शर्मा का खास आदमी टेस्ट क्रिकेट से ले रहा संन्यास

After the England tour, not Nair-Jaddu, but Rohit Sharma's special man is retiring from Test cricket

England tour: टीम इंडिया अभी इंग्लैंड दौरे ( England tour) पर है. इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया 4 मैचों के बाद सीरीज में में अभी 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को बचाया था.

इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया का ये खिलाड़ी संन्यास ले सकता है. दरअसल ये खिलाड़ी रोहित शर्मा का काफी ख़ास खिलाड़ी है. लेकिन उनके जाने के बाद अब ये खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकता है.

ख़राब प्रदर्शन के बाद नायर हो सकते है ड्रॉप

इंग्लैंड दौरे के बाद नायर-जड्डू नहीं, बल्कि रोहित शर्मा का खास आदमी टेस्ट क्रिकेट से ले रहा संन्यास 1दरअसल टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे के बाद कुछ खिलाड़ी के संन्यास लेने की खबर आ रही थी जिसमें करुण नायर का नाम सबसे टॉप में चल रहा था. नायर का मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो टीम से रूप होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए रो रहे थे और केएल राहुल उनको शांत करा रहे थे.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, पत्रकार के बेटे को सौंपी गई कप्तानी

जिसके बाद उनकी संन्यास की ख़बरों ने काफी तूल पकड़ लिया था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लिया था जिसके बाद अब जडेजा के संन्यास की ख़बरें आ रही थी क्योंकि उनकी उम्र भी ज्यादा थी.

England tour के बाद जसप्रीत बुमराह ले सकते हैं संन्यास

दरअसल ये खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से संन्यास ले सकता है वो कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह है. बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उनका इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना मुश्किल लग रहा है. जसप्रीत बुमराह की बॉडी काफी फ़्रिजाइल है और वो लम्बे समय तक फिटनेस को पा रहे है. इंग्लैंड दौरे में ही बुमराह ने जब तीसरा और चौथा मैच में खेला तो उनकी गेंदबाजी में काफी अंतर देखने को मिल रहा है.

वो चौथे मैच में अपनी फुल स्पीड में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे है. बुमराह इस मैच में काफी फीके लग रहे थे और उनमें वो पैनापन भी नहीं दिख रहा था. जिसके चलते वो अपने वाइट बॉल फॉर्मेट में करियर को लम्बा करने को देखते हुए अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते है.

फिटनेस को देखते हुए ले सकते हैं फैसला

टीम इंडिया के पूर्व मोहम्मद कैफ ने भी हाल में बुमराह के एक्शन का एनालिसिस करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी बॉडी को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट को छोड़ देना चाहिए. बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उनके वर्कलोड को बहुत संभाला जा रहा है. बुमराह को इस सीरीज में भी सिर्फ 3 मैच खेलने थे क्योंकि उससे ज्यादा मैच खेलने से उनके चोटिल होने की आशंका थी. इसलिए अपनी फिटनेस को देखते हुए वो संन्यास ले सकते है.

184
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: इधर मैनचेस्ट टेस्ट ड्रॉ, उधर बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच का किया ऐलान, 39 टेस्ट खेलने वाले को सौंपी जिम्मेदारी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!