Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच सीरीज में भले ही इंग्लैंड की टीम आगे चल रही है लेकिन भारतीय टीम ने भी इस सीरीज में होम टीम को काफी टक्कर दी है. इंग्लैंड ने इस सीरीज में अभी तक 2-1 से बढ़त बनाई हुई है और मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे मैच में भी टीम अभी काफी पीछे चल रही है.
टीम इंडिया का इस सीरीज में ख़राब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण इन दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन है. इनके ऊपर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा तो जताया था लेकिन वो उस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए है. जिसके चलते उन्हें इस सीरीज के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप किया जा सकता है.
करुण नायर हो सकते हैं Team India से ड्रॉप
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मध्यक्रम और इस सीरीज में टॉप आर्डर में खेलने वाले बल्लेबाज करुण नायर है. नायर को इस सीरीज में 8 सालों के बाद टीम इंडिया में मौका दिया गया था जिसका आधार घरेलू क्रिकेट में किया गया उनका प्रदर्शन था. करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अम्बार लगा दिया था जिसके चलते उनको टीम में मौका दिया गया था. लेकिन वो इस सीरीज में मिले मौकों को लगातार गंवाते रहे है जिसके चलते उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था.
इंग्लैंड दौरे में नायर का रहा है फ्लॉप प्रदर्शन
नायर ने टीम इंडिया के लिए वापसी करते हुए पहले ही मैच की पहली पारी में शून्य रन बनाए थे जिसके बाद वो इस झटके से उभर ही नहीं पाए और लगातार उनका प्रदर्शन इस सीरीज में ख़राब रहा था. नायर ने इस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाये थे. जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 40 रन था.
करुण नायर को इस सीरीज के बाद टीम से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी उम्र को देखते हुए उनकी टीम इंडिया में वापसी भी नामुमकिन सी लगती है. करुण नायर 32 साल के है और टीम अभी ट्रांजीशन फेज में है जिसके चलते नए खिलाड़ियों को तरजीह दी जाएगी और उनका पत्ता कट सकता है.
शार्दुल भी किये जा सकते है बाहर
वहीँ दूसरे खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से ड्रॉप किये जा सकते है वो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर है. ठाकुर को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से टीम में मौका दिया गया था लेकिन वो भी इस टेस्ट सीरीज में कुछ ख़ास नहीं कर पाए है. शार्दुल को पहले मैच में नितीश रेड्डी के ऊपर मौका दिया गया था लेकिन वो उसमें कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
इस मैच में नितीश रेड्डी के चोटिल होने के चलते उन्हें मौका दिया गया उसमें भी वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए है. शार्दुल ने इस सीरीज में 3 पारी में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए है जबकि वो दो विकेट एक ही पारी में उन्होंने लिए थे.
Also Read: ऋषभ पंत के बाद एक और बड़ा झटका, ये दिग्गज ऑलराउंडर भी चोटिल, नहीं कर पाएगा गेंदबाजी