Posted inIndia vs England

मैनचेस्टर की कुटाई के बाद ओवल टेस्ट के लिए गंभीर ने बदली प्लेइंग इलेवन, अर्शदीप-अभिमन्यु को डेब्यू

After the Manchester thrashing, Gambhir changed the playing eleven for the Oval Test, Arshdeep and Abhimanyu got debut

Oval Test: 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों की भरपुर पिटाई हुई। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 669 रन बना दिए, जो कि काफी बड़ा स्कोर है। कई सालों के बाद ऐसा हुआ है, जब विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम के खिलाफ इतने रन बनाए गए हैं और यही कारण है कि अब अगले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।

जानकारी के अनुसार ओवल में होने जा रहे टेस्ट मैच में हमें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) दोनों डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। तो आइए ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, इस पर एक नजर डाल लेते हैं।

Oval Test में अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

Team India

ज्ञात हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का लास्ट टेस्ट मैच केनिंग्टन ओवल (Oval Test) में 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच में इंडियन टीम बिल्कुल ही अलग प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, क्योंकि मौजूदा प्लेइंग 11 में शामिल कहीं खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं।

साथ ही साथ कइयों का प्रदर्शन बेहद ही खराब है। यही कारण है कि मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है और इसी बदलाव की वजह से अर्शदीप और ईश्वरन डेब्यू कर सकते हैं।

अर्शदीप और ईश्वरन कर सकते हैं डेब्यू

बता दें कि चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते दिखाई दिए अंशुल कम्बोज उम्मीद से काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। अंशुल की औसतन स्पीड 124-125 Kmph है। उनकी गेंदबाजी में वो धार देखने को नहीं मिल रही है, जिस वजह से मैनेजमेंट उन्हें लास्ट मैच से ड्रॉप कर सकती है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह आ सकते हैं।

वहीं शार्दुल ठाकुर न तो गेंदबाजी और न ही बल्लेबाजी से कुछ खास कर सके हैं। इसी के चलते मैनेजमेंट अभिमन्यु ईश्वरन को मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका दे सकती है। इतना ही नहीं इस मैच में हमें ध्रुव जुरेल और आकाशदीप सिंह भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….’ 5 गेंदों में 5 विकेट! फिर पूरी टीम 3 रन पर ढेर, इंग्लैंड की इस हार पर पूरी दुनिया हंसी

ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर

दरअसल, ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंजर्ड हो गए हैं उनके पैरों पर चोट लगी है और इस चोट की वजह से वह करीब 6-7 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। यही कारण है कि वह हमें ओवल टेस्ट (Oval Test) में खेलते दिखाई नहीं देख सकेंगे।

जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो वह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से खेलते नजर नहीं आ सकेंगे। लगातार मैचों में उनकी पेस कम हो रही है। इसका कारण उनकी बॉडी का लोड नहीं झेल पाना है। ऐसे में इन दोनों की जगह ध्रुव जुरेल और आकाश दीप खेलते नजर आ सकते हैं।

ओवल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

नोट: हेड कोच गौतम गंभीर या टीम मैनेजमेंट के किसी भी सदस्य ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अंतिम टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी आसार हैं कि कुछ ऐसे ही प्लेइंग 11 के साथ भारतीय टीम उतर सकती है।

यह भी पढ़ें: पर्ची खिलाड़ियों के नाम पर टॉप में आता है ये भारतीय खिलाड़ी, जुगाड़बाजी से करवा लेता टीम इंडिया में अपना चयन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!