Posted inIndia vs England

ओवल टेस्ट के बाद अब सीधे इस दिन खेलते हुए दिखेगी टीम इंडिया, जानें कितने दिन का करना पड़ेगा इंतेजार

Team India

Team India : टीम इंडिया इस बात इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को 31 जुलाई को आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलना है। ये टेस्ट मुकाबला ओवल के मैदान में खेला जाएगा। इंग्लैंड और भारत दोनों के लिए ही यह टेस्ट मुकाबले बेहद अहम है। लेकिन भारतीय फैंस के लिए ये मुकाबला बेहद खास है क्योंकि इस मुकाबले के बाद भारतीय फैंस टीम इंडिया को मुकाबला खेलते हुए देखने के लिए तरस जाएंगे।

जी हां, आपको अगर टीम इंडिया को मुकाबला खेलते हुए देखना है तो आपको एक लंबे समय का इंतजार करना होगा। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ओवल टेस्ट मुकाबले के बाद टीम इंडिया कब और किस से भिड़ेगी और आपको टीम इंडिया को खेलते हुए देखने के लिए कितने दिनों का इंतजार करना होगा।

ओवल में होगा आखिरी मुक़ाबला

Team India

31 जुलाई को टीम इंडिया ओवल में टेस्ट मुकाबले की शुरुआत करेगी। वहीं 4 अगस्त को ये मुकाबला समाप्त हो जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया वापस भारत लौट आएगी। अगस्त के महीने में टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन सुरक्षा और राजनीतिक कारणों की वजह से ये दौरा रद्द हो गया। ऐसे में अब टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाएगी। अगस्त के महीने में इसके अलावा कोई और दौरा नहीं है, तो यह साफ है कि उसे पूरे महीने टीम इंडिया खेलते हुए नहीं दिखेगी।

ये भी पढ़ें : England vs India, 5th Test, dream 11 team IN HINDI: केएल-गिल समेत ये 11 खिलाड़ी जरुर चुन लेना, जीता देंगे करोड़ों रूपये

श्रीलंका दौरा तय नहीं

बांग्लादेश से दौरा रद्द होने के बाद श्रीलंका बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने ये प्रस्ताव रखा कि वह भारत के साथ तीन एकदिवसीय मुकाबला और तीन T20 मुकाबला खेलना चाहेगी। हालांकि इसको लेकर अभी बीसीसीआई की ओर से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है।

बीसीसीआई की ओर से अभी फिलहाल इस पर बातें चल रही है। बता दें, अगर ये मुकाबला तय होता है तो अगस्त का ही विंडो खाली है, तो ऐसे में टीम इंडिया अगस्त में श्रीलंका का दौरा कर सकेगी। लेकिन अभी कुछ भी इसको लेकर तय नहीं हुआ है।

सीधा एशिया कप में भिड़ेगी टीम

अगर टीम इंडिया अगस्त के महीने में श्रीलंका का दौरा नहीं करती है, तो ये साफ है कि टीम इंडिया अब सीधा एशिया कप में खेलते हुए दिखेगी, जिसकी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया एशिया कप में 10 सितंबर के दिन भिड़ने वाली है। टीम इंडिया 10 सितंबर के दिन यूनाइटेड अरब अमीरात के साथ मुकाबला खेलेगी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम सीधा 14 सितंबर के दिन पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलेगी।

वहीं अगर श्रीलंका का दौरा नहीं होता है, तो आप ये मान कर चलें कि अब टीम इंडिया को खेलते हुए देखने के लिए आपको लगभग 40 दिनों का इंतजार करना होगा। 40 दिनों के बाद ही आपको टीम इंडिया एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी।

ये भी पढ़ें : England vs India, 5th Test, Match Preview IN HINDI: जानें कौन सी टीम मारेगी ओवल में बाजी, किसका पलड़ा भारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!