भारत के महान ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक टेस्ट क्रिकट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वह अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने अपने संन्यास का ऐलान इंग्लैंड (England) दौरे से पहले किया है। इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का पूरा समीकरण बदल गया है। अब क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल है कि इंग्लैंड दौरे पर कैसी दिखेगी टीम इंडिया(Team India)।
शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल भारतीय टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हो गए हैं। इंग्लैंड(England) का दौरा एक फुल टाइम कप्तान के रूप में उनकी पहली सीरीज हो सकती है। इंग्लैंड (England)के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। शुभमन गिल की कप्तानी अब लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कुछ मैचों से बाहर भी रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित के बाद इस दिग्गज को चाहिए थी टीम इंडिया की कप्तानी, लेकिन कोच गंभीर ने बनाने से किया साफ़ मना
इन खिलाड़ियों को भी मौका
इंग्लैंड (England)के खिलाफ शुरू होने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का नाम भी शामिल हो सकता है। ये दोनों ही खिलाड़ी ने खेले जा रहे है आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों खिलाड़ियों की धमाकेदार पारी को देखते हुए इन्हें मौका मिल सकता है। दोनों बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं।
साई सुदर्शन का होगा डेब्यू!
साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसका उन्हें इनमा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में मिलेगा। साई सुदर्शन को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बैकअप खिलाड़ी कहा जा रहा था। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। घरेलू और आईपीएल में साई सुदर्शन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, कई क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व कोच जैसे रवि शास्त्री और एमएसके प्रसाद उन्हें जल्द ही टेस्ट टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं, खासकर इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए उन्हें एक संभावित बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है।
England के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वॉड
केएल राहुल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर
डिसक्लेमर: ये ऑफिशियल टीम नहीं है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन और पिछली सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के मुताबिक ये स्क्वॉड चुनी गई है।