टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस सीरीज में अभी तक सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन एजबेस्टन के मैदान में भारतीय टीम को शानदार जीत दर्ज हुई थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए भी तैयारियां तेज हो गई हैं।
कहा जा रहा है कि, लॉर्ड्स टेस्ट को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा लॉर्ड्स के मैदान में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आएं हैं।
Team India के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा और इस मुकाबले से जुड़ी हुई बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में 2 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में बेहतरीन बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जाएगा। अभिमन्यु लॉर्ड्स के मैदान में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, बेहतरीन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को भी लॉर्ड्स के मैदान में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी शुरुआती 2 मैचों की प्लेइंग 11 में शामिल 2 खिलाड़ी रिप्लेस करते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट
ये 2 खिलाड़ी होंगे Team India की प्लेइंग 11 से बाहर
लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले के हवाले से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 से 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद उत्साहित हैं कि, आखिरकार किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन दोनों ही टेस्ट मैचों में औसत दर्जे का था। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा करुण नायर को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा। करुण नायर भी सीरीज के दोनों ही मुकाबलों की प्लेइंग 11 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन शुरूआती 2 टेस्ट की तरह गंभीर दे रहे इसे लॉर्ड्स टेस्ट में भी मौका