Team India: भारतयी टीम (Team India) ने एजबेस्टन में मेजबान टीम को करारी शिकस्त देने के बाद अब अपना पूरा ध्यान तीसरे मैच में केंद्रित कर रहे हैं। 10 जुलाई से खेला जाने वाला यह मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। अगले मैच भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है।
एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाने वाली टीम और प्लेइंग इलेवन लॉर्ड्स में नहीं उतरेगी। बल्कि अगले मैच से कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। वहीं कुछ खिलाड़ी इसमें शामिल हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है अगले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) –
लॉर्ड्स के लिए Team India में हुआ बदलाव
भारतीय टीम ने एजबेस्टन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। कई कप्तान यह कारनामा करने में विफल हो गए लेकिन नवनिर्वाचित कप्तान शुभमन गिल ने यह कारनामा कर दिखाया। उनकी कप्तानी में युवा भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब कप्तान तीसरे मैच में भी कुछ इस इरादे से उतरेगी।
लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट से पहले रिपोर्ट आ रही है कि 10 जुलाई से शुरु होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। दरअसल इस मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
Shubman Gill said, “Jasprit Bumrah will definitely be back for the Lord’s Test”. pic.twitter.com/wbRP2L1vR0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने खुल्लम खुल्ला बताया अपने दूसरे प्यार का नाम, धनश्री के बाद अब इनकी मांग पर भरेंगे सिंदूर
बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में सेलेक्शन के लिए नहीं थे उपलब्ध
तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। दरअसल वह एजबेस्टन टेस्ट मैच में अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए सेलेक्शन के लिए उपलब्ध ही नहीं थे। जिस कारण उस मैच में एक तरह से सेलेक्शन के लिए 17 सदस्यीय टीम ही उपलब्ध थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया था। जिस कारण उनकी जगह टीम में बतौर रिप्लेसमेंट आकाश दीप को शामिल किया गया था। लेकिन अब वह तीसरे मैच से खेलते दिखाई दे सकते हैं। वैसे भी कोच गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया था कि बुमराह केवल 3 ही मैच खेलते दिखाई देंगे।
इस पेस तिगड़ी के साथ लॉर्ड्स में उतरेगी टीम इंडिया
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद तेज गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। प्रसिद्ध दोनो टेस्ट मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं। जिस कारण बोर्ड उन्हें प्लेइंग से बाहर कर सकती है। वहीं कप्तान गिल तीसरे मैच में बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की पेस तिगड़ी के साथ उतर सकते हैं।
Lord’s Test टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले हुआ बड़ा ऐलान, 2 मुकाबले खेलने के लिए टीम से जुड़े साई किशोर