Agarkar: इस वक़्त इंग्लैंड और भारत के बिच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। फ़िलहाल इस टेस्ट मैच में अब तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। लेकिन मौजूदा टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको 8 साल बाद मौका मिला है लेकिन वो अबतक एक भी बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहा है। जी हां हम किसी और की नहीं बल्कि करुण नायर की बात कर रहे है।
तिहरा शतक से अगरकर की पड़ी थी नज़र
आपको बता दे भारत के लिए 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके करुण नायर को जब 2017 में भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था, उसके बाद उनको लेकर फैंस ने कई मौकों पर बीसीसीआई को भर भर कर गालिया दी थी। गंदे गंदे कमेंट किए और ट्रोल भी किया।
और तो और करुण नायर ने भी ट्वीट करते हुए डियर क्रिकेट से एक मौका मांगा था। लेकिन अब जब टीम इंडिया में उन्हें मौका मिल रहा है, तो उनका बल्ला 2 टेस्ट मैचों की चार पारियों में खामोश ही रहा है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में वह सिर्फ 77 रन बना पाए हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें कुछ पारियों में अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन उसे वो बड़ी पारी में बदलने में पूरी तरह नाकामयाब रहे है।
टीम में जगह बचाने के लिए करुण नायर को खेलनी होगी बड़ी पारी
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक करुण नायर इस तरह से अपने मौके को गंवाते रहेंगे और अगरकर के दिए मौकों को बर्बाद करते रहेंगे? हालांकि ये बात तो लगभग पक्की है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में सभी 5 टेस्ट मैच में मौके मिलेंगे, लेकिन करुण नायर पर प्रेसर ये है कि अगर वह अब बचे हुए तीन मुकाबलों में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं तो उनके लिए फिर अगरकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे।
टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर का रिपोर्ट कार्ड
रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो टेस्ट क्रिकेट में करुण नायर ने 7 मैचों में एक तिहरा शतक की मदद से कुल 394 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनका औसत 49.25 का है। और गौर करने वाली बात ये है कि अगर उस एक ट्रिपल सेंचुरी को छोड़ दें तो उसके बाद से अब तक वह एक भी अर्धशतक भी लगाने में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए है।
डोमेस्टिक क्रिकेट में मचाया था धमाल
हालांकि पिछले विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने विदर्भ के कप्तान के तौर पर कई रिकॉर्ड तोड़े और तूफानी पारी भी खेली। बता दे उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 752 रन बनाए और एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ कर लिया। वहीं इस दौरान उनका औसत भी 752 रहा, जबकि चैंपियनशिप में वे सिर्फ एक बार आउट हुए। आपको बता दे नायर ने 7 विजय हजारे मैचों में 112 (108), 44 (52), 163 (107), 111 (103), 112 (101), 122 (82) और 88 (44) राण अपने नाम दर्ज़ किये है।