England Test Series: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की अब उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। सीरीज को शुरु होने में अब एक महीने का भी समय शेष नहीं है। बता दें भारत को इंग्लैंड (England Test Series) के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारत अगले महीने इंग्लैंड रवाना होना है।
20 जून से शुरु होने वाले इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें जिसमें बोर्ड और कोच की सर्वसम्मति से शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही सेलेक्टर्स ने टीम में महज 4 रन बनाने वाले खिलाड़ी को जगह दी है। वहीं चीफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने 94 रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया। कौन है वो खिलाड़ी आइए जानते हैं-
अगरकर 4 रन बनाने वाले खिलाड़ी पर मेहरबान
चीफ सेलेक्ट अजीत अगरकर ने शनिवार को जून में होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया। जिसमें उन्होंने शुभमन गिल को कप्तान बनाया है। साथ अगरकर ने इस सीरीज में महज 4 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मौका दिया है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी है।
दरअसल नीतिश कुमार रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले मैच में महज 4 रन ही बनाए थे। वह इस आईपीएल सीजन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक कुल 12 मैच की 11 पारियों में महज 22.75 की औसत से 182 रन ही बनाए हैं। फैंस रेड्डी के सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं इस खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सेलेक्ट ना होने के पर प्रश्न कर रहे हैं।
🚨 INDIAN TEST TEAM FOR ENGLAND TOUR 🚨
Gill (C), Pant (VC & WK), Jaiswal, Rahul, Sai, Easwaran, Karun, Nitish, Jadeja, Jurel, Sundar, Shardul, Bumrah, Siraj, Prasidh, Akashdeep, Arshdeep, Kuldeep pic.twitter.com/dEGYiwcutj
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 24, 2025
यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), पंत (उपकप्तान), जायसवाल, सिराज, ठाकुर…. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने
94 रन बनाने पर भी नहीं मिली टीम में जगह
बता दें इस सीरीज (England Test Series) के लिए सेलेक्टर्स ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह नहीं दी है। बीसीसीआई ने ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान को शामिल कर लिया है लेकिन उसके बाद भी बोर्ड ने उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं है। शानदार प्रदर्शन के बाद भी वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पिछले मैच में 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
साथ ही आपको बताते चले कि इशान ने इस सीजन की शुरुआत अपनी शतकीय पारी से की थी। हालांकि इस प्रदर्शन के बाद इशान को टीम में वापसी नहीं मिल पाई। ईशान ने इस सीजन 13 मैच में 36.11 की औसत से 325 रन बनाए हैं। जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 106 रहा है।
IND vs ENG के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु इश्वरन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमहार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अगर टीम इंडिया का रहा खराब प्रदर्शन, तो यह खिलाड़ी हो सकता है उसका जिम्मेदार