Lord’s Test: भारतयी टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, जिसमें भारत ने दोनो ही पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। आज दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी और निर्णायक दिन है। आज इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रनों की आवश्यकता है। यहां से भारतीय टीम (Team India) के लिए यह मैच जीतना बेहद आसान है।
लेकिन इसी बीच अगले यानी की लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए भारतीय टीम सामने आ रही है। उस मैच के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा चयनीत किया जाएगा। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) मैच के लिए इस स्टार खिलाड़ी को बुलावा भेज सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह अगले टेस्ट मैच की प्लेइंग का हिस्सा भी हो सकते हैं।
Lord’s Test के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया लगभग तय
मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारत काफी मजबूत स्थिती में नजर आ रहा है। इस मैच के बाद सीरीज का अगला मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
इस मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अभी से ही 18 सदस्यीय टीम का चयन कर चुकी है। अगले मैच के सेलेक्शन के लिए 18 खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। उन्हीं में से 11 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड-भारत सीरीज के बीच बोर्ड ने नए कप्तान का किया ऐलान, 34 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
अगले टेस्ट के सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे बुमराह
दरअसल अगले मैच से पहले उम्मीद जताई जा रही है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लॉर्ड्स टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे इस काण वह अगले टेस्ट मैच में फैंस को खेलेते दिखाई दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुमहार दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, इस कारण एजबेस्टन मैच में चयन के लिए महज 17 खिलाड़ी ही उपलब्ध थे।
पहले टेस्ट मैच के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ कर दिया था कि बुमराह केवल 3 टेस्ट मैच का ही हिस्सा होंगे और उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बोर्ड ने बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में रेस्ट दिया था।उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट का हिस्सा होंगे।
Lord’s Test के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए सालों पहले अपना आखिरी मुकाबला खेल चुके ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, संन्यास लेना बचा है आखिरी विकल्प