Posted inIndia vs England

अजीत अगरकर ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर 18 सदस्यीय टीम इंडिया का किया ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को दी जगह

Ajit Agarkar announced the 18-member Indian team in a press conference, gave place to 5 players who played for RCB

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार 24 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, जो आरसीबी (RCB) के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। तो आइए एक बार भारत के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं और जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को वाइट जर्सी पहनने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है।

आखिरकार बोर्ड में कर दिया Team India का ऐलान

Team India squad for england test series

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। इस दौरे की टीम को लेकर बीते कई दिनों से लगातार चर्चाएं चल रही थीं। हालांकि अब बोर्ड ने शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड टूर के लिए बीसीसीआई ने जिस 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें अधिकतर खिलाड़ी युवा हैं। ऐसे में इस बार का इंग्लैंड दौरा काफी कठिन होने वाला है।

दो युवा खिलाड़ी करेंगे कप्तानी

युवा टीम होने के साथ ही साथ इसके कप्तान भी युवा ही हैं। बीसीसीआई ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को इंडियन टेस्ट टीम का नया कप्तान तो वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नया उपकप्तान घोषित किया है। बीसीसीआई ने यह फैसला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद लिया है। ऐसे में देखना होगा कि यह दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें: 7 खिलाड़ी जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चुने जाने के थे हकदार, लेकिन चयनकर्ताओं ने नहीं दिया मौका

RCB के इन 5 खिलाड़ियों को मिला है मौका

इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड में आरसीबी के लिए खेल चुके जिन पांच खिलाड़ियों को मौका मिला है उनमें केएल राहुल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुन्दर और करुण नायर शामिल हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह पांचो खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे।

ज्ञात हो कि राहुल, आकाशदीप, सिराज और सुंदर लास्ट कुछ समय से इंडियन टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं। लेकिन करुण साल 2018 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।

इस-इस सीजन रहे थे आरसीबी का हिस्सा

बताते चलें कि केएल राहुल 2013 और 2016 दो सीजन आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। वहीं मोहम्मद सिराज 2018 से लेकर 2024 तक इसी टीम के लिए खेलते नजर आए थे। आकाशदीप की बात करें तो उन्होंने 2022 से लेकर 2024 तक इस टीम के लिए खेला था। वाशिंगटन सुंदर 2018 से लेकर 2021 तक इस टीम का हिस्सा रहे थे। करुण नायर पहले और आखिरी बार साल 2013 में इस टीम के लिए खेलते दिखाई दिए थे।

20 जून से शुरू होने जा रही है सीरीज

बताते चलें कि भारत-इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार, 20 जून से शुरू होकर मंगलवार, 24 जून तक खेला जाएगा। यह मैच हेडिंग्ले, लीड्स में होगा। वहीं इस सीरीज का लास्ट मैच गुरुवार 31 जुलाई से लेकर सोमवार, 4 अगस्त कैनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

कुछ ऐसी है भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: 5077 रन, 85 पारियाँ… फिर भी टीम इंडिया से बाहर ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं मिला चांस 

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!