Posted inIndia vs England

आकाश, अर्शदीप, साईं, जुरेल, गिल (कप्तान)…एक दिन पहले ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान

India's Playing 11 for 5th Test

India’s Playing 11 for 5th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसका आखिरी मैच आज से शुरु होने वाला है। यह मैच लंदन के ओवल में खेला जाना है, जिसके लिए दोनो टीमों ने अपनी कमर कस ली है। यदि भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करने में असफल  होती है तो टीम को सीरीज गवाना पड़ेगा। क्योंकि टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-2 से पीछे है।

लेकिन इन सबके बीच ही अगले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (India’s Playing 11) की घोषणा हो गई है। इस प्लेइंग में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि भारतीय टीम (Team India) चोट की समस्या से जूझ रही है। इस कारण वह कप्तान बेहद सावधानी के साथ टीम के 11 खिलाड़ियों का चयन करेंगे। जो प्लेइंग सामने आ रही है उसमें नंबर 5 और नंबर 8 पर अहम बदलाव देखने को दिख रहा है तो आईए जानते है सीरीज के अंतिम एकादश के बारे में-

ओवल टेस्ट के लिए Team India प्लेइंग XI आई सामने 

Team India

आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। दरअसल भारत के के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफ़र ने द ओवल टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। मैच से कुछ  समय पहले ही वसीम जाफ़र ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग बनाई है। जिसमें उन्होंने कई सारे बदलाव किए हैं। उन्होंने इसमें 4 महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जोकि ओवल के लिए अहम फैक्टर साबित हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: England vs India, 5th Test, Match Preview IN HINDI: जानें कौन सी टीम मारेगी ओवल में बाजी, किसका पलड़ा भारी

वसीम जाफ़र ने प्लेइंग में किए 4 बदलाव 

बता दें पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफ़र ने ओवल मैच के लिए प्लेइंग की घोषणा की है जिसमें उन्होंने 4 खिलाड़ियों को बाहर कर प्लेइंग में 4 खिलाड़ियों को मौका दिया है। दरअसल भारतीय टीम फिलहाल चोट की समस्या से जूझ रही है जिस कारण वसीम ने ऋषभ पंत को बाहर किया है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आखिरी और निर्णायक मैच का हिस्सा नहीं होंगे जोकि भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। इन खिलाड़ियों की जगह उन्होंने ध्रुव जुरेल और आकाश दीप को जगह दी है। वहीं वसीम ने इसमें अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को भी मौका दिया है। 

आखिरी मैच में खेलते नजर आ सकते है कुलदीप यादव

बता दें वसीम जाफ़र ने आखिरी मैच में शार्दुल ठाकुर को बाहर कर स्पिनर कुलदीप यादव को भी जगह दी है। पिछले मैच में कुलदीप को जगह न मिलने पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे। जिस कारण मैच में वसीम ने कम से कम अपनी प्लेइंग में जगह दी है। ज्ञात हो कि कुलदीप को इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौक नहीं मिला है। 

पांचवे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें: सिर्फ पानी पिलाने के लिए टीम इंडिया है में शामिल ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर भी कोच गंभीर ने नहीं दिया डेब्यू का मौका 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!