Posted inIndia vs England

10 विकेट लेने वाले आकाश दीप की लॉर्ड्स टेस्ट से छुट्टी, रोहित के बेस्ट फ्रेंड को मौका देने के लिए गिल करेंगे प्लेइंग 11 से बाहर

Akash Deep
Akash Deep

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर किया गया है। सीरीज के पहले मुकाबले में इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था और इसी वजह से भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद ही साधारण नजर आई थी और भारतीय टीम को हार का भी सामना करना पड़ा था।

सीरीज के दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में कप्तान शुभमन गिल के द्वारा आकाश दीप (Akash Deep) को मौका दिया गया और इस मुकाबले में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए और ये भारतीय टीम की जीत के सूत्रधार बने हैं। आकाश के बारे में यह कहा जा रहा है कि, कप्तान गिल के द्वारा इन्हें सीरीज के तीसरे मुकाबले में मौका नहीं दिया जाएगा।

Akash Deep ने झटके कुल 10 बेहतरीन विकेट

Akash Deep, who took 10 wickets, will be rested from Lord's Test, Gill will be out of the playing 11 to give chance to Rohit's best friend
Akash Deep, who took 10 wickets, will be rested from Lord’s Test, Gill will be out of the playing 11 to give chance to Rohit’s best friend

एजबेस्टन के मैदान में खेलते हुए आकाश दीप (Akash Deep) ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस मुकाबले में इन्होंने गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। मैच की पहली पारी में इन्होंने 4 विकेट झटके थे तो वहीं दूसरी पारी में इन्होंने कुल 6 विकेट लिए थे। आकाश दीप ने पहली पारी में 20 ओवरों में 88 रन लुटाते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद मैच की दूसरी पारी में इन्होंने 21.1 ओवरों में 99 रन लुटाते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं। एजबेस्टन के मैदान में किया गया यह प्रदर्शन आकाश दीप के क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट

दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 से बाहर होंगे Akash Deep

एजबेस्टन टेस्ट के हीरो आकाश दीप (Akash Deep) के प्रदर्शन को देखने के बाद यह कहा जा रहा था कि, इन्हें लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। मगर अब खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, टीम कॉंबिनेशन को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान शुभमन गिल के द्वारा प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा के बेस्ट फ्रेंड जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह सीरीज के दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हुए थे और इनकी जगह पर ही आकाश दीप (Akash Deep) को मौका दिया गया था। अब जब तीसरे मुकाबले के लिए बुमराह उपलब्ध हैं तो फिर प्लेइंग 11 में बुमराह को ही मौका दिया जाएगा।

इस वजह से बुमराह नहीं बने थे एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम मैनेजमेंट के द्वारा एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था और इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा आकाशदीप को मौका दिया गया था। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए इन्हें आराम दिया गया था।

अगर बुमराह के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 46 मैचों की 88 पारियों में 19.60 की औसत से 210 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – रणजी छोड़ो कोई क्लब क्रिकेट में न दें जगह, लेकिन चयनकर्ता आगरकर की सिफारिश में खेल गया शुरूआती दोनों टेस्ट 

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!