India playing eleven : इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। बता दे चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू हो चुका है, जहां इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स में 22 रन से मिली हार के बाद भारतीय टीम की नजरें जोरदार वापसी पर होंगी। लेकिन चौथे टेस्ट से पहले ही ओवल टेस्ट को लेकर एक बड़ा फैसला चर्चा में आ चुका है।
पांचवें टेस्ट में बुमराह को आराम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओवल टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की योजना पहले से तय थी। बता दे बुमराह को सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलने थे, और अब वह अपना कोटा पूरा कर चुके हैं। ऐसे में अब ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है, जहां बुमराह की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।
Also Read : शुभमन गिल के करीबी का हुआ डेब्यू, टीम इंडिया नहीं इंग्लैंड की टीम से खेल रहा क्रिकेट
कुलदीप को मिल सकता है
बता दे कुलदीप यादव का टेस्ट करियर भले सीमित हो, लेकिन उनके आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैचों में 56 विकेट लिए हैं, जिनमें 4 बार 5 विकेट हॉल शामिल हैं। इंग्लैंड में उन्हें अब तक सिर्फ एक बार 2018 में टेस्ट खेलने का मौका मिला था, लेकिन तब पिच उनके अनुकूल नहीं थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट बुमराह की जगह किसे चुनता है। साथ ही जिस तरह से मैनेजमेंट कुलदीप को लेकर आश्वस्त दिख रहा है, उससे यह तय माना जा रहा है कि ओवल टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, और भारतीय टीम बुमराह की गैरहाजिरी में स्पिन से इंग्लैंड को चौंकाने की रणनीति अपना सकती है।
बुमराह का शानदार रिकार्ड्स
बता दे बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज में शानदार रहा है। दरअसल, उन्होंने अब तक इंग्लैंड में कुल 49 विकेट झटके हैं और वह एशिया के बाहर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में वसीम अकरम (53) और ईशांत शर्मा (51) के पीछे तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम देने की रणनीति पर काम कर रहा है ताकि वह आगामी सीरीज के लिए फ्रेश और फिट रह सकें। इसी के चलते अब चर्चा जोरों पर है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में इंडिया अहमदाबाद टेस्ट में मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन देने वाले कुलदीप यादव को मौका मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है।
कुलदीप के पास विविधता है
कुलदीप के पास विविधता है, वह एक बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर हैं और लंबे ब्रेक के बाद अच्छी लय में लौटे हैं। हांलाकि, यह फैसला आसान नहीं है, क्योंकि मैनचेस्टर और ओवल दोनों ही पिचें आमतौर पर तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार मानी जाती हैं। लेकिन ओवल की पिच वक्त के साथ स्पिनरों को टर्न और बाउंस दोनों देती है, खासकर मैच के चौथे और पांचवें दिन। ऐसे में तीन स्पिनर (जडेजा, अश्विन और कुलदीप) का कॉम्बिनेशन टीम इंडिया को फायदा पहुंचा सकता है।
पांचवे टेस्ट की भारत की प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
डिस्क्लेमर – अभी तक BCCI की मैनेजमेंट के द्वारा पांचवे टेस्ट की भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक श्रीलंका दौरे के लिए शेड्यूल को भी जारी नहीं किया गया है।
Also Read : IND vs SL: सूर्या कप्तान, अय्यर-पंत की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी 16 सदस्यीय भारतीय टीम