जब से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नियुक्त हुए हैं तभी से भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कड़ी परीक्षा इंग्लैंड के दौरे पर होगी और इस दौरे के पहले ही गौतम गंभीर को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड दौरे के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी खेलने से मना कर दिया। मगर कुछ लोग यह कह रहे हैं कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर लिया है।
रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मौका देंगे Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और ये अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करेंगे और न ही एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे। अब खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के दौरे पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है। पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में साई सुदर्शन का बल्ला तेजी के साथ गरजा है और इसी वजह से इन्हें मौका दिया जाएगा। सुदर्शन ने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 1957 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए कप्तान का हुआ ऐलान, गिल-बुमराह नहीं 36 साल के दिग्गज को मिली टीम इंडिया की कमान
ये खिलाड़ी हो सकता है विराट कोहली का रिप्लेसमेंट
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के हवाले से यह खबर आई है कि, इन्होंने इंग्लैंड दौरे में शामिल होने से मना कर दिया है और ये अब जल्द से जल्द संन्यास का ऐलान करने जा रहे हैं। हालांकि मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें फैसले के ऊपर दोबारा विचार करने के लिए कहा गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि, ये अपने फैसले में अडिग हैं।
अगर विराट कोहली अपने फैसले पर कायम रहते हैं तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सहमति से युवा खिलाड़ी देवदत्त पाडिक्कल को मौका दिया जा सकता है। पाडिक्कल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार है और इसी वजह से इन्हें अन्य खिलाड़ियों की तुलना में प्राथमिकता दी जा सकती है। पाडिक्कल ने फर्स्ट क्लास में 43 मैचों में 2815 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पाडिक्कल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – कोहली बाहर, साई सुदर्शन-अर्शदीप का डेब्यू, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने