Posted inIndia vs England

ऋषभ पंत के बाद एक और बड़ा झटका, ये दिग्गज ऑलराउंडर भी चोटिल, नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

Team India

Rishabh Pant: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में संघर्ष से जूझ रही है। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया चौथे मैच में जीत के लिए संघर्ष कर रही है। लेकिन इसके साथ ही टीम इंडिया चोटो से गुजर रही है। इस समय टीम के कई खिलाड़ी खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का चोटिल होना भारतीय टीम (Team India) के लिए सबसे बड़ा झटका था।

भले ही वह बाद में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन उन्हें कम से कम 6 हफ्ते के रेस्ट के लिए कहा गया है। अभी क्रिकेट फैसं इस सदमें उभरे भी नहीं थे कि अब एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। दिग्गज ऑलराउंडर के चोटिल होने के कारण अब खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अब गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे।

Rishabh Pant के बाद एक और खिलाड़ी चोटिल

ऋषभ पंत के बाद एक और बड़ा झटका, ये दिग्गज ऑलराउंडर भी चोटिल, नहीं कर पाएगा गेंदबाजी 1

भारतीय टीम (Team India) फिलहाल समस्याओं से जूझ रही है। टीम खराब प्रदर्शन के साथ ही चोटिल भी है। टीम के कई खिलाड़ी फिलहाल इस मैच से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। लेकिन भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए है। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि डॉक्टर्स ने उन्हें अगले 6 हफ्ते केवल आराम करने के लिए कहा है। इसी बीच अब इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्ट के भी चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। वह भी चौथे मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं।

यह  भी पढ़ें: भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ‘मैंन ऑफ द सीरीज’ के 2 प्लेयर आए सामने, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा अवार्ड

बेन स्टोक्स नहीं करेंगे गेंदबाजी

मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथा मैच अब तक इंग्लिश टीम के ही पक्ष में दिख रहा है। लेकिन इस मैच के दौरान जब इंग्लिश टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तब टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए। यह उनके इंटरनेशनल करियर पहला अवसर था जब वह रिटायर हर्ट हुए थे। उनकी चोट को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह अब मैच में गेंदबाजी करते नजर ना आए। बता दें वह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं दिखे।

उनके पैर में कैम्प आ गया था। वह इस सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन  वह दूसरी पारी में केवल 5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे।

अच्छी जा रही थी सीरीज

बेन स्टोक्स के लिए यह सीरीज काफी शानदार जा रही थी। उन्होंने 8 सालों के बाद अपना पहला फाइफर लिया है। वहीं 2 सालों बाद उन्होंने कोई शतक जड़ा था। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 7 पारियों में 304 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने इस सीरीज में अब तक 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

6 खिलाड़ी हुए चोटिल

इस सीरीज से में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि चोटिल हो गए हैं। कुछ खिलाड़ी तो सीरीज से बाहर हो गए हैं और कुछ को इस मैच से बाहर हो रहे हैं। इन खिलाड़ियों में नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर शामिल हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और शोएब बशीर सीरीज से बाहर हो गए। वहीं आकाश दीप भी इस मैच से बाहर हैं।

135
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

यह  भी पढ़ें: सिर्फ 14 सितंबर नहीं, Asia Cup 2025 में इन 2 तारीखों पर भी भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की टीम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!