Posted inIndia vs England

ऋषभ पंत के आलावा ये 2 विकेटकीपर भी खेलने जाएंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, कोच गंभीर ने चुन लिए इनके नाम

Rishabh Pant
भारतीय टीम जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी। जहां पर मेजबान टीम और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया, जिसके बाद टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इसके अलावा विराट कोहली भी टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने विराट के संन्यास लेने के फैसले पर विचार करने के लिए कहा है। इंग्लैंड दौरे पर गंभीर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाह रहे हैं। ऐसे में टीम को मजबूती देने के लिए हेड कोच गौतम गंभी इस दौरे पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा 2 और विकेटकीपर को लेकर जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो दो विकेटकीपर।

कौन होगा टीम का नया कप्तान?

Rishabh Pant
रोहित शर्मा रिटायर हो चुके हैं, ऐसे में टीम को एक नए कप्तान की जरूरत होगी। इस रेस में फिलहाल शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह सबसे आगे चल रहे हैं। टीम में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

बल्लेबाजों में इन्हें मिलेगी जगह

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली भी टीम में शामिल होंगे। केएल राहुल(KL Rahul) विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं। तमिलनाडु के बी साई सुदर्शन भी टीम में शामिल होने की दौड़ में हैं। उन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने 2024-25 के घरेलू सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए उन्हें टीम में वापस बुलाया जा सकता है। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था।

Rishabh Pant के अलावा इन दो विकेटकीपर को भी मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच जून में खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के अलावा केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी मौका मिल सकता है। ये दोनों युवा खिलाड़ी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं।
ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 पारी में खेलते हुए 249 रन बनाए है। उनका उच्चतम स्कोर 70 रन है। वहीं केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में 47.63 की औसत और 142.16 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 93 रन रहा जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, बी साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
डिस्क्लेमर: ये लेखक की निजी राय है। अब तक टीम की घोषणा नहीं की गई है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!