Posted inIndia vs England

अर्शदीप-अभिमन्यु का डेब्यू, तो ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर, ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने

Arshdeep-Abhimanyu debut, while this match winner player was out, India's playing 11 for Oval Test revealed

Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच कैनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) दोनों डेब्यू कर सकते हैं।

इन दोनों की एंट्री के चलते 2 खिलाड़ियों को एग्जिट लेना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और टीम इंडिया ओवल टेस्ट (Oval Test) में किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।

Oval Test में डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप और अभिमन्यु

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Series) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से कैनिंग्टन ओवल (Oval Test) में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से हमें स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नहीं खेल सकेंगे।

इस वजह से नहीं खेल सकेंगे बुमराह और पंत

दरअसल, ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट मैच के दौरान पैरों पर चोट लग गई है और इस चोट की वजह से वह करीब 6 हफ्तों क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से नहीं खेलते दिखाई देंगे। यही कारण है कि कैनिंग्टन ओवल (Oval Test) में होने जा रहे मुकाबले में अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू करते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वो अब नहीं खेलेंगे….’ ऋषभ पंत की चोट पर साई सुदर्शन ने दिया बड़ा अपडेट, बताई टीम की आगे की योजना

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India

ओवल (Oval Test) में होने जा रहे टेस्ट मैच में अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा हमें यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज खेलते दिखाई दे सकते हैं।

ज्ञात हो कि इस दौरान विकेटकीपर की भूमिका में भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ही संभाल सकते हैं। चूंकि वह पहले भी विकेटकीपर का रोल अदा कर चुके हैं और विकेट के पीछे उनके हाथों की रफ़्तार काफी तेज है। वह भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स में गिने जाते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर पांचवें टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि इस समय स्क्वाड में कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल है, जो 11 का हिस्सा बन सकते हैं।

Oval Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक ओवल में होने जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी आसार है कि भारतीय टीम ऐसे ही प्ले इंग 11 के साथ उतर सकती है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ इन 2 कारणों की वजह से एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने को राजी हुई हैं टीम इंडिया, नहीं तो कभी पड़ोसियों का मुंह ना देखें

122
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!