Posted inIndia vs England

अर्शदीप-अभिमन्यु का डेब्यू, तो इन 3 विलेन्स की छुट्टी, मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11 

arshdeep-abhimanyus-debut-then-leave-these-3-villains-this-is-how-indias-playing-11-will-be-in-the-manchester-test

Manchester Test: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में है जहां पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक ये टेस्ट सीरीज अपने उम्मीद के मुताबिक ही घटी है। इस सीरीज में अब तक 3 मैच खेले जा चुके है जिसमें टीम इंडिया अभी 1–2 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांचक मुकाबले में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

जिसके चलते वो सीरीज में पिछड़ गई है। सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम अब तैयारी में जुट गई है। मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। तो चलिए जानते हैं कि प्लेइंग इलेवन किस प्रकार से दिख सकती है।

Manchester Test में अर्शदीप कर सकते है डेब्यू

अर्शदीप-अभिमन्यु का डेब्यू, तो इन 3 विलेन्स की छुट्टी, मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11  1भारतीय टीम के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मैनचेस्टर टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते है। अर्शदीप ने घरेलू क्रिकेट और काउंटी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है। दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akashdeep) लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। आकाशदीप दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो फील्ड छोड़कर भी चले गए थे।

आकाशदीप ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में 10 विकेट लिए थे जिसके चलते भारतीय टीम ने मैच जीता था और सीरीज में 1–1 से बराबरी को थी। आकाशदीप के चोटिल होने के कारण उनका मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है और उनकी जगह अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप लेफ्ट आर्म गेंदबाज है और अगर वो अपनी लेंथ सही पकड़ लेते है तो उन्हें खेलना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

अभिमन्यु कर सकते हैं India डेब्यू

वहीं टीम इंडिया के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया था। अभिमन्यु लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है और कई बार टीम इंडिया के लिए मौका दिया गया है लेकिन वो कभी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे।

हालांकि इस बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। अभिमन्यु को करुण नायर की जगह मौका मिल सकता है। नायर को शुरुआती तीनों मैच में मौका दिया गया था लेकिन वो तीनों मैच में फ्लॉप हो गए थे। नायर ने शुरुआती तीनों मैच की 6 पारियों में लगभग 24 की औसत से 117 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन था।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

नोट: भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और काफी संभावनाएं हैं कि मैनेजमेंट और कप्तान कुछ ऐसी ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकती है।

Also Read: अब्दुल समद, रविचंद्रन और अभिषेक ने एक साथ छोड़ा भारत, अब जापान से क्रिकेट खेलने का किया फैसला 

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!