Manchester Test: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस रोमांचक सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में जारी है। बता दे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। लेकिन असली फोकस अब सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले पर भी टिक गया है, जो 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच इंग्लैंड के मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा।
ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की हो सकती है। दोनों बाएं और दाएं हाथ की जोड़ी बनाते हैं और तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा संतुलन रखते हैं। केएल राहुल की वापसी से टॉप ऑर्डर को स्थिरता मिलने की उम्मीद है।
साई सुदर्शन को नंबर 3 पर मौका
टीम मैनेजमेंट इस बार साई सुदर्शन को नंबर 3 पर मौका मिल सकता है। यह युवा बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में मौका मिल सकता है। वहीं कप्तान शुभमन गिल इस बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है। कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ गिल को मध्यक्रम में और बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है।
Also Read: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच फैंस को लगा बड़ा झटका, 15 टेस्ट खेलकर इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को मौका
विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की पूरी संभावना है, क्योंकि ऋषभ पंत अभी चोट से जूझ रहे हैं। जुरेल पहले ही अपने सीमित टेस्ट करियर में प्रभाव छोड़ चुके हैं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम को गहराई देंगे।
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग XI में
वहीं टीम इंडिया की ऑलराउंड बैलेंस को बनाए रखने के लिए रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता। जडेजा अपने अनुभव और गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बैट से उपयोगी योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। वहीं सुंदर ऑफ-स्पिन और सधी हुई बल्लेबाजी में टीम को संतुलन देते हैं।
सिराज के साथ कृष्णा और अर्शदीप
तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो मोहम्मद सिराज के साथ इस बार प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह की एंट्री संभावित है। अर्शदीप की स्विंग गेंदबाजी इंग्लिश परिस्थितियों में बड़ा हथियार साबित हो सकती है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा की उछाल और गति उपयोगी हो सकती है।
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में अब तक कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में हार मिली है और पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार इस मैदान पर 2014 में खेला था, जहां एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
संभावित प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।
नोट: बीसीसीआई ने चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।