Team India: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। रोहित के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया को अपने अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत करनी है। टीम इंडिया को अपने साइकिल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ करनी है।
इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है लेकिन रोहित ने जिन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया था वो उनके संन्यास के बाद बाहर कर दिए गए है। उन खिलाड़ियों ने रोहित की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन भी क्या था लेकिन अब उन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो रोहित शर्मा की कप्तानी में तो चमक रहे थे लेकिन गिल की कप्तानी आते ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सरफराज खान को दिखाया गया Team India से बाहर का रास्ता
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान है। सरफराज खान (Sarfaraj Khan) को डोमेस्टिक क्रिकेट में लंबे समय तक प्रदर्शन करने के बाद टीम में मौका मिला था।
उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में साल 2024 में जगह दी गई थी जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था जिसके चलते उनकी जगह टीम में पक्की हो गई थी।
सरफराज का टेस्ट रिकॉर्ड हैं बढ़िया
उसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में भी अच्छा खेल दिखाया था। भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की पारी खेली थी लेकिन वो व्यर्थ गई थी क्योंकि टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं मिली जगह
हालांकि उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में जगह दी गई थी लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया गया था। अब जबकि रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन तो छोड़ो टीम से ही बाहर कर दिया गया है। जबकि उनका रणजी और टेस्ट में प्रदर्शन भी अच्छा है और उस समय में जब भारत का मध्यक्रम बहुत कमजोर है।