Posted inIndia vs England

भारत का टेस्ट कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने खुद सिलेक्ट किया अपना बल्लेबाज क्रम, इस नंबर पर उतरेंगे प्रिंस

Shubman Gill
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस सवाल का जवाब तलाशने में लगा है कि अगला टेस्ट कप्तान किसे बनाया जाए। BCCI को एक नियमित टेस्ट कप्तान की जरूरत है, जिससे टीम को स्थिरता मिल सके।
सूत्रों के अनुसार, दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। 20 जून से भारत की ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत हो जाएगी। इसके मददेनज़र शुभमन गिल(Shubman Gill) ने कप्तान बनते ही खुद से बल्लेबाजी क्रम सेलेक्ट किया है। चलिए जानते हैं कितने नंबर पर बल्लेबाजी करने आंएंगे प्रिंस(Shubman Gill)।

Shubman Gill के नाम पर लगी नए टेस्ट कप्तान की मुहर

Shubman Gill

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज शुरु होना है जो 4 अगस्त तक खेला जाएगा। इस सीरीज से जुड़ी एक खबर सामने आई है।  सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई ने भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगा दी है। अब गिल का टेस्ट कप्तान बनना पक्का है। संभावना है कि गिल की कप्तानी में टीम इंग्लैंड की धरती पर उतरेगी। देखना दिलजस्प होगा कि गिल कि अगर गिल को टीम की कमान मिलती हैं तो उनकी कप्तानी टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

KL Rahulकर सकते हैं ओपनिंग

इंग्लैंड सीरीज को लेकर आए नए अपडेट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल  राहुल ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई इस बात को लेकर चिंतित थी कि ओपनिंग बल्लेबाजी करने कौन सा खिलाड़ी आएगा। अब रिपोर्ट का कहना है कि राहुल इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं।

सुदर्शन-नायर भी दौड़ में शामिल

वहीं ऐसी भी संभावना है कि साई सुदर्शन और लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह दी जाए। दोनो खिलाड़ी टीम में सेलेक्शन की रेस में शामिल हैं। दोनो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को काफी इंप्रेस किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, करुण नायर,  केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

Disclaimer: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए दोनो में किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है, हालांति 2-3 दिन के अंदर ही टीम का ऐलान हो सकता है। 

ये भी पढ़ें: सिर्फ 7 अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी बना इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान, बोर्ड ने किया अधिकारिक ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!