Posted inIndia vs England

मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होते ही ओवल टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, Jasprit Bumrah बाहर

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है इस को कुल पांच टेस्ट मुक़ाबला खेलना है. जिसमें से तीन टेस्ट मुक़ाबले हो गए हैं और चौथा टेस्ट मुक़ाबला मैंचेस्टर के मैदान में चल रहा है. ये मुक़ाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम् है, दरअसल इस मुक़ाबले में अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो टीम सीरीज से हाथ गवा देगी.

वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ओवल में अंतिम टेस्ट मुक़ाबला खेलना है. ये मुक़ाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम् होने वाला है. लेकिन ओवल मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं. आइये आपको बताते हैं ओवल टेस्ट में कैसी दिखेगी टीम इंडिया.

बुमराह होंगे टीम से बाहर

Jasprit Bumrah

गौरतलब हो की, भारत के लिए मैंचेस्टर का मुक़ाबला बेहद अहम है. दरअसल अगर भारत ये मुक़ाबला जीत जाती है तो ओवल का मुक़ाबला इस सीरीज का निर्णायक मुक़ाबला होगा. वहीं लेकिन इस टीम में टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टीम के साथ नहीं होंगे. दरअसल टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के शुरू से ही तीन मैच खेलने की चर्चा थी.

ऐसे में वो दो मुक़ाबला पहले ही खेल चुके हैं. अब ये माना जा रहा है की वो पांचवा मुक़ाबला जो की ओवल में होने वाला है. इसमें वो खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. ऐसे में टीम स्क्वाड में महज़ 16 खिलाड़ी ही बच जायेंगे.

ये भी पढ़ें : Bangladesh vs Pakistan, 3rd T20I, DREAM 11 TEAM IN HINDI: खेल रहे ड्रीम इलेवन, तो जरुर देख ले करोड़पति बनाने वाली ये टीम

चोट के कारन ये खिलाड़ी भी हुए बाहर

वहीं टीम इंडिया को दो झटके पहले ही लग चुके हैं. टीम के दो धांसू खिलाड़ी इस मुक़ाबले में चोटिल होकर पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं. दरअसल प्रैक्टिस मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए थे. अर्शदीप की जगह टीम में अंशुल कम्बोज को शामिल किया गया है.

वहीं टीम इंडिया के ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें भी टीम इंडिया की स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. अब देखने वाली बात होगी की ओवल के टेस्ट मुक़ाबले में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है. इसके साथ ही नज़र इसपर भी होगी की क्या टीम के प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव होता है या नहीं.

मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह छोड़ रहे टीम का साथ, अब भारत से आएगा ये खूंखार तेज गेंदबाज

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!