Posted inIndia vs England

रोहित के संन्यास लेते ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान, इस दिग्गज को मिली कमान

As soon as Rohit retired, the name of Team India's new Test captain was announced, this veteran got the command

Team India: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हिटमैन ने बुधवार शाम को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। उनके संन्यास लेने के साथ ही यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आखिर इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। हर किसी के मन में इस समय सिर्फ और सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर अब कौन होगा भारत का नया पालनहार।

ऐसे में अगर आप इसी सवाल को लेकर परेशान हैं, तो परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है। चूंकि टीम इंडिया (Team India) के अगले टेस्ट कप्तान का नाम सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि अब कौन खिलाड़ी भारत को लीड करता दिखाई दे सकता है।

ये खिलाड़ी हो सकता है Team India का कप्तान

Team India

बता दें कि हाल ही में एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट सामने आई है और इस रिपोर्ट की मानें तो इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) होने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के रेस में इस समय सबसे आगे हैं। हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।

इस वजह से शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

दरअसल, रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टेस्ट कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन उनके बार-बार इंजर्ड होने की वजह उन्हें इस रेस से बाहर कर दिया गया है और शुभमन गिल ने बाजी मार ली है। गिल कुछ समय पहले ही इंडियन वनडे टीम के उपकप्तान बनाए गए थे और अब उन्हें टेस्ट का कप्तान बनाए जाने की तैयारी चल रही है।

शुभमन गिल इस समय भारत के सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट से लेकर टी20 हर जगह अपना दम दिखा सकते हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी भी टॉप नॉच है। इस वजह से उनका पलड़ा काफी भारी है और यही वजह है कि वह कप्तान बनाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के साथ किस्मत ने किया मजाक, IPL से करना चाहता था कमबैक, लेकिन अब टीम ही हो गई प्लेऑफ से बाहर

इसी महीने किया जा सकता है आधिकारिक ऐलान

मालूम हो कि इंडियन टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी और इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने कर सकती है। ऐसे में टीम ऐलान के समय बीसीसीआई भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर भी आधिकारिक ऐलान कर सकती है।

20 जून से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने 20 तारीख से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा। इसका पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं इसका अंतिम मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर होगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए कोच गंभीर ने खोज निकाला नंबर-3 का बल्लेबाज, यही उस क्रम पर खेलेगा पाँचों टेस्ट मैच

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!