BCCI : जून के महीने में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में एक से बढ़ कर एक धाकड़ खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं. इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की बात भी चल रही है. लेकिन इन सब के बीच इस दौरे के लिए टीम आते ही एक बड़ा भूचाल भी आने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरे के लिए टीम का ऐलान जैसे ही होगा टीम इंडिया के चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस टीम में एक से बढ़ कर एक दिग्गज का नाम सामने आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो चार खिलाड़ी जो लेंगे संन्यास.
ये हैं वो चार खिलाड़ी
इशांत शर्मा
इस सूची में पहला नाम आता है टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबला खेल चुके इशांत शर्मा का. इशांत शर्मा टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज हैं. लेकिन अब ये माना जा रहा है कि अगर इंग्लैंड दौरे पर उनका नाम नहीं आता है तो वो टीम से संन्यास का ऐलान कर देंगे.
इशांत के आंकड़ों को देखें तो इशांत का टेस्ट क्रिकेट में एक लंबा अनुभव है. इशांत ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 105 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.16 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट अपने नाम किए हैं.
चेतेश्वर पुजारा
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा का. पुजारा टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं. पुजारा ने भी टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. लेकिन बढ़ती उम्र को देखते हुए पुजारा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
पुजारा ने टेस्ट में अब तक कुल 103 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 176 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 44.36 की औसत से 7195 रन बनाए हैं.
अजिंक्य रहाणे
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे का. रहाणे भी एक लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. अपनी बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए रहने भी टेस्ट टीम से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
रहाणे ने टीम इंडिया के लिए कुल 85 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 144 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के प्लेऑफ़ के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के बीच क्वालीफायर, तो ये टीमें खेलेगी एलिमिनेटर मुकाबला
उमेश यादव
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज उमेश यादव का. उमेश भी टीम के ऐलान के साथ ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उमेश ने साल 2023 में आखिरी बार मुकाबला खेला था उसके बाद वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं.
उमेश ने अबतक कुल 57 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 112 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 3.51 की इकॉनमी से 170 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल!