Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज अब काफी अहम मोड़ पर पहुंच गयी है. टीम इंडिया (Team India) 5 मैच की सीरीज में अब 4 मैचों के बाद 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार फाइटबैक दिखाते हुए टेस्ट मैच को ड्रा कराया है और ये सीरीज अभी भी अलाइएव है. अगर टीम इंडिया आखिरी दर्ज करती है तो सीरीज ड्रा हो सकती है.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस मैच के लिए भारतीय टीम ने 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. तो चलिए जानते हैं कि ओवल टेस्ट के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गयी है.
शुभमन गिल की कप्तानी में सीरीज ड्रा करना चाहेगी Team India
टीम इंडिया ने 18 सालों से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तो सफल नहीं हो पायेगा लेकिन वो अभी भी सीरीज को ड्रा करा सकते है. टीम इंडिया अगर आखिरी मैच जीतने में सफल होती है तो वो सीरीज को बराबर करा सकती है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी पहली सीरीज में ही काफी अच्छी कप्तानी की है और इसके साथ उन्होंने बल्ले से भी अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया है. गिल इस सीरीज को ड्रा कराने की पूरी कोशिश करेंगे.
ऋषभ पंत हुए चोट के चलते बाहर
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत ओवल टेस्ट से बाहर हो गए है. ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर में लग गयी थी जिसके बाद उनको चलने में भी दिक्कत आ रही थी. जिसको बाद उनको हॉस्पिटल ले जाय गया था जहाँ उनके पैर में फ्रैक्चर था और वो 6 हप्तों के लिए टीम से बाहर हो गए है.
हालाँकि उसके बाद भी उन्होंने चोट के साथ ही चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी की थी और 54 रन बनाकर आउट हुए थे. ऋषभ के चोटिल होने से टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि वो टीम इंडिया के हाईएस्ट रन स्कोरर में से थे जो अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते थे. हालाँकि अभी ऋषभ की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में एड नहीं किया गया है.
ओवल टेस्ट के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव