लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 10 से जुलाई के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 22 रनों से हराया। लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण था और इस मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के समाप्त होते ही एक बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार, टीम का बेहतरीन स्पिनर इंजरी की वजह से आखिरी 2 मैचों से बाहर हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो कह रहे हैं कि, अब इन मुकाबलों में टीम की अगुआई कौन करेगा।
Lord’s Test के दौरान इंजर्ड हुआ यह गेंदबाज

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) 10 से 14 जुलाई के बीच खेला गया और इस मुकाबले में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इसी बीच यह भी खबर आई है कि, टीम का बेहतरीन स्पिनर इंजरी की वजह से पूरी सीरीज से ही बाहर हो गया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय टीम का खिलाड़ी इंजर्ड होकर पूरी सीरीज से बाहर हुआ है तो आप गलत सोच रहे हैं।
Ruled out of the remaining two Tests with a fractured finger, Shoaib Bashir’s final act of the series was one to remember ✨ pic.twitter.com/rOM5sSmWiv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 14, 2025
दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑफ स्पिनर शोएब बशीर इसी मैच में इंजर्ड हो गए थे और उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में कुछ समय के लिए रखा गया था। लेकिन बाद में ये फील्डिंग और बॉलिंग करते हुए भी दिखाई दिए थे।
पूरी शृंखला से बाहर हुए शोएब बशीर
इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में इंजर्ड हो गए थे। बशीर के बाएं हाथ की फिंगर में चोट लगी थी और इसके बाद इन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ कि, इनकी 2 फिंगर में गहरी चोट है। इसी वजह से ये मैनचेस्टर और ओवल में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर जैक लीच या फिर लियाम डासन में से किसी एक को आखिरी 2 मैचों के लिए स्क्वाड के साथ जोड़ा जा सकता है।
इस प्रकार का रहा टेस्ट में प्रदर्शन
अगर बात करें इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 19 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में 39.00 की औसत से 68 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।