Posted inIndia vs England

आयुष (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, राहुल, पटेल…इंग्लैंड के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ खेलेगी टीम इंडिया

Team India
भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड(England) दौरे पर जाएगी। इसी महीने भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड(England) का दौरा करेगी। इसके लिए बीसीसीआई(BCCI) ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। IPL 2025 में सीएसके(CSK)के लिए खेले आयुष म्हात्रे(Ayush Mhatre) को टीम की कमान सौंपी गई है।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav suryavanshi) को भी टीम में जगह दी है, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़कर सुर्खियां बटौरी थी, ये आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक है।

BCCI ने स्टेटमेंट में की थी ये बात

England

BCCI ने गुरुवार को जारी स्टेटमेंट में बताया कि, “जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है। इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं।”

आयुष और वैभव का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

ध्यान रहे आयुष और वैभव दोनों का ही IPL 2025 में बल्ला गरजा है। आयुष ने आईपीएल 2025 के 6 मैचों में 206 रन बनाए। जहां उनका एवरेज 34.33 का है और स्ट्राइक रेट 187.27 का है। वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए और उनका एवरेज 36 तो स्ट्राइक रेट 206.55 का दर्ज किया गया था।

England दौरे के लिए भारत के U19 स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
England दौरे के लिए भारत संभावित प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल
डिस्क्लेमर: इस लेख में बताई गई प्लेइंग 11, लेखक की निजी राय है। अभी तक प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की गई है। 
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!