Posted inIndia vs England

ओवल टेस्ट खत्म होते ही आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल, इतने महीनों के लिए क्रिकेट से दूर

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah : टीम इंडिया ने ओवल के मैदान में शानदार जीत हासिल की। आखिरी वक्त में मोहम्मद सिराज ने विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। यह जीत एक नामुमकिन सी जीत लग रही थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस जीत में अहम योगदान निभाया। वहीं मैच में भारतीय फैंस ने जिसे सबसे ज्यादा मिस किया, वह थे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) ओवल टेस्ट मुकाबले में टीम के साथ नहीं थे। ऐसा कहा गया कि उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से टीम से बाहर रखा गया है। लेकिन अब एक रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है, जो बुमराह (Jasprit Bumrah ) के फैंस के लिए बेहद निराश करने वाली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह को वह वर्कलोड की वजह से नहीं बल्कि चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर किया गया। वहीं अब यह स्टार खिलाड़ी कब खेलते हुए दिखेगा, ये भी हम आपको इस लेख में बताएंगे।

इंजर्ड हुए बुमराह

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) इंग्लैंड की सीरीज में सभी मुकाबले नहीं खेल पाए। बुमराह (Jasprit Bumrah ) ने मैनचेस्टर और ओवल का मुकाबला नहीं खेला। पहले से ही तय था कि बुमराह (Jasprit Bumrah ) इंग्लैंड दौरे पर महज तीन मुकाबले ही खेलेंगे। लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है। यह रिपोर्ट है टाइम्स ऑफ इंडिया की।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) को ओवर वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण नहीं बल्कि इंजरी के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि बुमराह (Jasprit Bumrah ) की इंजरी ज्यादा सीरियस नहीं है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि बीसीसीआई अभी उनके स्कैन रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Circle of Cricket (@circleofcricket)

कब खेलते हुए आएंगे नज़र

वहीँ, अब सभी फैंस के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) इंग्लैंड पर दौरे पर चोटिल हो गए हैं तो अब कब खेलते हुए नजर आएंगे, तो इसका जवाब सीधा ह, नवंबर में। दरअसल, नवंबर में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

साउथ अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें पहला मुकाबला 14 नवंबर को, तो वहीं दूसरा 22 नवंबर को होगा। इसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी और यह माना जा रहा है कि एक लंबे गैप के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) इस मुकाबले से टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें : 155+ की रफ्तार से गेंद फेंकता ये खिलाड़ी, अभी जी रहा गुमनाम ज़िन्दगी, लेकिन IPL 2026 शुरू होते ही कहलाएगा अगला बुमराह

कैसा रहा इंग्लैंड का दौरा

टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत (Jasprit Bumrah ) बुमराह ने इस दौरे पर कुल तीन मुकाबले खेले, जिनमें पांच इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 119.4 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 3.04 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट हासिल किए। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) ने 26 की औसत से गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 5th Test 5th Day Stats: पांचवे टेस्ट में बने 14 महा रिकॉर्ड्स, अंग्रेजों की धरती पर ऐसा करने वाली पहली टीम बनी भारत

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!