Posted inIndia vs England

ओवल टेस्ट के बीच खेल जगत के लिए आयी बुरी खबर, 26 वर्षीय ताबड़तोड़ विकेटकीपर ने अचानक लिया संन्यास

Oval Test

Oval Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल (Oval Test) में खेला जा रहा है। यह मैच दोनो टीमों के लिए निर्णयाक साबित होगा। इस मैच में फिलहाल पहली पारी में दोनो ही टीम ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाए थे। दोनो टीमें लो स्कोर पर आउट हो गई थी। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे तो वहीं इंग्लैंड भी पहली पारी में महज  247 पर ढ़ेर हो गई थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए हैं।

ओवल टेस्ट (Oval Test) के दौरान क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल ओवल टेस्ट के बीच ही एक चोटिल खिलाड़ी ने महज 26 साल की उम्र में ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनकी यह फैसला क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं और क्यों लिया उन्होंने यह फैसला-

Oval Test के बीच 26 साल के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Harry Swindells यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि लीस्टेशायर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैरी स्विंडेल्स हैं। उन्होंने महज 26 साल की उम्र में ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैरी स्विंडेल्स लंबे समय से उंगली की चोट से जूझ रहे थे। इससे परेशान होकर उन्होंने यह फैसला  किया। वह आज से नहीं बल्कि पिछले साल से ही चोटिल हैं।

हैरी को पिछले साल ही विकेटकीपिंग के दौरान कई चोट लगी थी, जिस कारण वह क्रिकेट से दूर चल रहे थे। इन चोटो का असर हैरी स्विंडेल्स के करियर पर पड़ रहा था जिसके बाद वह काफी परेशान थे। उनके डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी की अब उन्हें अपने पेशेवर क्रिकेट का अंत कर देना चाहिए इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ पिकनिक मनाने के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना जाता ये खिलाड़ी, कोच-कप्तान ने बना रखा है ‘WATER BOY’

संन्यास के बाद भावुक दिखे हैरी स्विंडेल्स

हैरी स्विंडेल्स अपने संन्यास के बाद काफी भावुक दिखे। उन्होंने सभी प्रारूपों से संन्यास के बाद कहा कि उनके लिए लीस्टेशायर क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करना बेहद गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने इसमें उन सभी का आभार जताया है जिन्होंने उनकी इस सफर में मदद की। उन्होंने आगे कहा कि, मैने अपने सपने पूरे किए, बहुत से प्रतिभाशाली लोगो के साथ और खिलाफ खेलने का अनुभव मुझे जीवन पर्यंत याद रहेगा साथ ही जिंदगी भर के लिए वह मेरे दोस्त हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, “एक खिलाड़ी होने के नाते में इस बात का एहसास है कि इस जर्सी को पहनने का क्या मतलब है। मैंने हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, और मुझे उम्मीद है कि मैं इस पर गर्व कर पाऊंगा। आगे उन्होंने लीस्टेशायर क्रिकेट क्लब और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के उन सभी लोगो को धन्यवाद कहा जिन्होंने भी हैरी का सहयोग किया और उन्हें सलाह दी।”

कुछ ऐसा  रहा है हैरी का क्रिकेट करियर

26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज हैरी स्विंडेल्स को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला था। उन्होंने केवल घरेलू मुकाबले ही खेले हैं जिनमें उन्होंने अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया था। हैरी ने 43 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1629 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 171 रनों का रहा है। इसके अलावा उन्होंने 23 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 567 रन बनाए हैं। हैरी ने 36 टी20 मैच में 521 रन जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: टी नटराजन की CSK में एंट्री, खुद फोटो शेयर कर मचाया हड़कंप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!