Oval Test: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच काफी रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में आखिरी मैच लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए है और इस मैच में भी एक और खिलाड़ी अब ओवल टेस्ट ( Oval Test) के दौरान ही चोट के चलते बाहर हो गया है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो अब अगले कई महीनों के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
क्रिस वोक्स हुए Oval Test से बाहर
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स है. वोक्स इस मैच में अब आगे हिस्सा क्योंकि वोक्स को पांचवे मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोट लग गयी थी. दरअसल वोक्स चौका बचाने का प्रयास कर रहे थे जिसके दौरान ही वो डाइव मारते समय कंधे के बल गिर गए थे. उसके बाद वो तुरंत ही अपना कन्धा पकड़कर फील्ड छोड़कर चले गए थे. हालाँकि मैच ख़त्म होने के बाद उनके स्कैन्स कराये गए थे. जिसमें पाया गया कि वो इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.
बल्लेबाजी के लिए आएंगे या नहीं अभी कहना मुश्किल
CHRIS WOAKES RULED OUT OF THE 5th TEST AGAINST INDIA. ✅ pic.twitter.com/ouzcnPYvqv
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2025
हालाँकि बता दें, कि अगर जरुरत पड़ी तो वो इंग्लैंड की पारी में बल्लेबाजी के लिए आ सकते है. क्रिस वोक्स ने चोटिल होने के पहले 14 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 46 रन देकर 1 विकेट लिया था. वोक्स ने केएल राहुल के बहुमूल्य विकेट लिया था. वोक्स के चोटिल होने के बाद अब इंग्लिश टीम काफी मुश्किलों में पड़ गयी है.
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 4 बदलाव किये थे. इंग्लैंड की टीम इस मैच में बिना किसी स्पिन गेंदबाज के उतरी थी. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 4 तेज गेंदबाजों को मौका दिया था और अब उसमें भी वोक्स के चोटिल होने के बाद अब मात्र 3 गेंदबाज रह गए है.
फीका रहा है वोक्स का प्रदर्शन
वोक्स ने इस सीरीज के सभी मैचों में हिस्सा लिया है. वोक्स के इस सीरीज में प्रदर्शन वैसा नहीं था जिसकी अपेक्षा उनसे की जाती है. वोक्स ने इस सीरीज में काफी खारब गेंदबाजी की है जिसका खामियाजा इंग्लैंड की टीम को भुगतना पड़ा है. वोक्स ने इस सीरीज में नयी गेंद के साथ ही कुछ धार दिखाई है और उसके बाद वो बिल्कुल फ्लैट पड़ गए है.
ख़राब रहे हैं वोक्स के आंकडे
वोक्स का अगर इस सीरीज में प्रदर्शन देखें, तो वो काफी साधारण है. वोक्स ने इस सीरीज में खेले 5 मैचों की 9 पारियों में 181 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 52.18 की औसत और 98.72 की स्ट्राइक रेट से 11 विकेट लिए है.