Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) को बीसीसीआई की तरफ से बड़ा झटका लगा है. कुछ समय पहले तक जसप्रीत बुमराह भारत के टेस्ट कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार थे लेकिन अब वो उपकप्तानी के लिए भी कंसीडर नहीं किया जा रहा है जबकि उनकी जगह इस खिलाड़ी को कप्तान और इस खिलाड़ी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा रही है.
वर्कलोड के चलते Jasprit Bumrah को नहीं मिलेगी कप्तानी
दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में कप्तानी कर रहे थे और वो गेंदबाजी करते समय दूसरे दिन चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेस बैक फ्रैक्टर हुआ था जिसके चलते उन्हें दोबारा से सर्जरी करानी पड़ी थी और इसी वजह से उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के शुरुआती मैच मिस किये थे.
बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें लीडरशिप ग्रुप की जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है, क्योंकि उनका हर मैच में खेलना संभव नहीं है. इसलिए बीसीसीआई बुमराह के केस में बड़े फूंक फूंक के कदम उठा रही है ताकि बुमराह चोटिल न हो और अगर इस बार वो चोटिल होते है तो उनका करियर भी ख़त्म हो सकता है.
शुभमन गिल बन सकते हैं टेस्ट कप्तान
बुमराह की जगह टीम इंडिया के टेस्ट कप्तानी के लिए शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है. गिल को ही अगला कप्तान बनाया जा सकता है और बीसीसीआई भी उनके पक्ष में है. हालाँकि गिल का रिकॉर्ड घर से बाहर कुछ भी खास नहीं है लेकिन टीम के पास विकल्प कम है इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. गिल के पास लम्बे फॉर्मेट में कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने इस आईपीएल में अच्छी कप्तानी है जिससे सभी प्रभावित हुए है.
ऋषभ पंत को बनाया जा सकता हैं उपकप्तान
वहीँ उपकप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का नाम चल रहा है. पंत का टेस्ट में रिकॉर्ड भी अच्छा है, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म काफी ख़राब है. वो आईपीएल में रन बनाने के लिए तरस रहे है. अभी तक इस आईपीएल में पंत का बल्ला नहीं बोला है. पंत ने इस सीजन 11 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाये है. पंत का बॉर्डर गावस्कर में प्रदर्शन ख़ास नहीं था वरना वो कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हो सकते थे.
Also Read: जसप्रीत बुमराह से छीनी टेस्ट टीम की उपकप्तानी, अब केएल नहीं ये खिलाड़ी होगा भारत का नया वाइस कैप्टन