भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जाना है। इस सीरीज से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारत अंडर-19 (U19) टीम का ऐलान किया है।
इस टीम में, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बैटर आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया गया है, जबकि एक और युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक स्टार बैटर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
इस खिलाड़ी को दिखाया गया बाहर का रास्ता
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम आंद्रे सिद्धार्थ है। इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय अंडर-19 टीम में आंद्रे सिद्धार्थ को जगह नहीं मिली है। पिछले कुछ समय से आंद्रे सिद्धार्थ के चयन को लेकर बहस चल रही थी, खासकर जब समित द्रविड़ का चयन हुआ था, तब भी कुछ लोगों ने कहा था कि सिद्धार्थ के आंकड़े बेहतर थे।
हालांकि, चयन समिति ने अपने फैसले में ऑलराउंड प्रदर्शन और अन्य कारकों को प्राथमिकता दी होगी। आंद्रे सिद्धार्थ ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 एशिया कप में भी खेला है और आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। हालांकि, इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 7 अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी बना इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान, बोर्ड ने किया अधिकारिक ऐलान
कब से शुरू होगा अंडर-19 मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 मैच 24 जून, 2025 से खेले जाएंगे। भारतीय अंडर-19 टीम इस दौरे पर कुल आठ मैच खेलेगी, जिसमें एक वार्म-अप मैच, इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच शामिल हैं। यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक चलेगा।
IPL में CSK का हिस्सा है आंद्रे सिद्धार्थ
आंद्रे सिद्धार्थ ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अपना डेब्यू किया है। उन्हें CSK ने ₹30 लाख में खरीदा था। उनका घरेलू रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है।
2024-25 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने तमिलनाडु के लिए 6 पारियों में 93 के भारी औसत से 372 रन बनाए थे, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। अंडर-19 एशिया कप में भी उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।
एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में, आंद्रे सिद्धार्थ से मध्य क्रम को मजबूती देने और टीम की बल्लेबाजी की कमियों को दूर करने की उम्मीद है। हालांकि, आईपीएल 2025 में उनके सटीक प्रदर्शन का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके घरेलू फॉर्म और युवा प्रतिभा को देखते हुए उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें:BCCI का बड़ा फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए एक नहीं बल्कि 3 कप्तानों का किया ऐलान, चौथे की घोषणा बाकी