England Tour: इंग्लैंड दौरे (England Tour) की अब उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। इंग्लैंड सीरीज के लिए अब एक महीने का भी समय शेष नहीं है। 20 जून से सीरीज का आगाज होना है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 सत्र की पहली सीरीज है। इस सीरीज से हैं WTC 2025-27 सत्र का आरंभ हो जाएगा। यह सीरीज भारत के लिए WTC 2025-27 के मद्देनजर काफी अहम है।
इसी दौरान इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड के कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई के 2 खिलाड़ियों को सौंपी है। तो आईए जानते हैं इंग्लैंड टूर के लिए भारत की टीम-
England Tour के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान
भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की सीरीज के लिए जल्द ही रवाना होना है। जिसका आगाज 20 जून से होगा। इस सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड लायंस के साथ भिड़ना है। जिसके लिए टीम का ऐलान पहले हो चुका है।
इसी बीच आज इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए भारत की अंडर- 19 टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरे में भारत और इंग्लैंड की जूनियर टीम 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं।
CSK-मुंबई से चुने गए दोनों दिग्गज
इस दौरे (England Tour) के लिए बीसीसीआई ने टीम की कमान चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को सौंपी है। 17 वर्षीय आयुष ने बीच आईपीएल सीएसके में शामिल होकर धमाकेदार बल्लेबाजी की।
आयुष इस काबिलियत को देखते हुए उन्हें इस टीम में मौका और टीम की कमान सौपी गई है। इसके अलावा बोर्ड ने उपकप्तानी का जिम्मा मुंबई के खिलाड़ी अभिज्ञान कुंडू को सौंपी है। आपको बताते चले कि 17 साल के अभिज्ञान कुंडू पिछले साल भी अंडर- 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका
आईपीएल के इतिहास में सबसे छोटी उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी इस स्क्वाड में जगह मिली है। बोर्ड ने उन्हें भी इसमें शामिल किया है। वैभव ने अपने तीसरे आईपीएल मैच में ही शतक जड़कर सबको अपना मुरीद बना लिया था।
बीसीसीआई ने उनकी इस काबिलियत को और निखारने के लिए भारत की जूनियर में मौका दिया है। यहां से सूर्यवंशी सीनियर टीम तक का सफर तय कर सकते हैं। यदि वह यहां भी उसी अंदाज में प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने से कोई नहीं रोक सकता है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ अधिकारिक ऐलान, CSK के स्टार प्लयेर को सौपी गई कप्तानी
England Tour पर भारतीय U-19 टीम का शेड्यूल
24 जून- 50 ओवरों का वार्म-अप मैच
27 जून- पहला वनडे
30 जून- दूसरा वनडे
2 जुलाई- तीसरा वनडे
5 जुलाई- चौथा वनडे
7 जुलाई- पांचवा वनडे
12 से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच
20 से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत के U19 स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले IPL हिस्ट्री के बने पहले कप्तान