Posted inIndia vs England

BCCI ने टीम इंडिया के 2025 शेड्यूल का किया ऐलान, IPL के बाद 10 टेस्ट, 9 ODI और 11 टी20 मैच खेलेगी भारत

BCCI announced Team India's 2025 schedule, after IPL India will play 10 Tests, 9 ODIs and 11 T20 matches

Team India: भारत का त्यौहार आईपीएल अब अपने समाप्ति की और है. आईपीएल में अब सिर्फ 4 मैच बचे है जिसके बाद चैंपियन का पता चल जायेगा. लेकिन उसके बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट रफ़्तार पकड़ लेगा. टीम इंडिया (Team India) को इस साल काफी मुकाबले है.

भारतीय टीम दुनिया की सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने वाली टीम है. जिनके खिलाड़ी साल भर क्रिकेट खेलते रहते है. बीसीसीआई ने अब भारतीय टीम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम को किन देशों के खिलाफ मैच खेलने है.

Team India करेगी इंग्लैंड दौरा

BCCI ने टीम इंडिया के 2025 शेड्यूल का किया ऐलान, IPL के बाद 10 टेस्ट, 9 ODI और 11 टी20 मैच खेलेगी भारत 1टीम इंडिया को आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज खेलनी है. इसी सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज भी होगा। ये सीरीज 20 जून से शुरू होगी और इसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जायेगा।

Match Date Venue
1st Test Jun 20, Fri – Jun 24
Headingley, Leeds
2nd Test Jul 02, Wed – Jul 06
Edgbaston, Birmingham
3rd Test Jul 10, Thu – Jul 14 Lord’s, London
4th Test Jul 23, Wed – Jul 27
Old Trafford, Manchester
5th Test Jul 31, Thu – Aug 04
Kennington Oval, London

Also Read: IPL 2025 प्लेऑफ से पहले संकट में मुंबई इंडियंस, बीच सीजन 3 विदेशी स्टार्स ने छोड़ा साथ

इंडिया का बांग्लादेश दौरा

इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस टूर में इंडिया और बांग्लादेश के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज 17 अगस्त को शुरू होगी और 31 अगस्त को आखिरी मैच होगा।

Match Date Venue
1st ODI Aug 17
Shere Bangla National Stadium, Dhaka
2nd ODI Aug 20
Shere Bangla National Stadium, Dhaka
3rd ODI Aug 23
Bir Sreshtho Flight Lieutenant Matiur Rahman Stadium, Chattogram
1st T20I Aug 26
Bir Sreshtho Flight Lieutenant Matiur Rahman Stadium, Chattogram
2nd T20I Aug 29
Shere Bangla National Stadium, Dhaka
3rd T20I Aug 31
Shere Bangla National Stadium, Dhaka

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

वेस्टइंडीज की टीम भी इस साल भारत का दौरा करेगी. वेस्टइंडीज की टीम लगभग 6 सालों के बाद भारत का दौरा करेगी. भारत और विंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका आखिरी मैच 10 अक्टूबर को खेला जायेगा.

Match Date Venue
1st Test 02-06 Oct.
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
2nd Test 10-14 Oct.
Eden Gardens, Kolkata

इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

टीम इंडिया इस साल फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इंडिया की टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जायेंगे. जिनकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी और इसका लास्ट मैच 8 नवंबर को खेला जायेगा.

Match Date Venue
1st ODI Oct 19
Perth Stadium, Perth
2nd ODI Oct 23
Adelaide Oval, Adelaide
3rd ODI Oct 25
Sydney Cricket Ground, Sydney
1st T20I Oct 29
Manuka Oval, Canberra
2nd T20I Oct 31
Melbourne Cricket Ground, Melbourne
3rd T20I Nov 2
Bellerive Oval, Hobart
4th T20I Nov 6
Bill Pippen Oval, Gold Coast
5th T20I Nov 8
The Gabba, Brisbane

साउथ अफ्रीका का इंडिया दौरा

साउथ अफ्रीका की टीम भी साल 2019 के बाद पहली बार भारत का टेस्ट दौरा करने वाली है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे। ये मैच 14 नवंबर से शुरू होंगे और 19 दिसंबर को आखिरी मुकाबला खेला होगा.

Match Date Venue
1st Test 14-18 Nov
Arun Jaitley Stadium, Delhi
2nd Test 22-26 Nov
Barsapara Cricket Stadium, Guwahati
1st ODI 30 Nov
JSCA International Stadium Complex, Ranchi
2nd ODI 3 Dec
Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur
3rd ODI 6 Dec
Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakha
1st T20I 9 Dec
Barabati Stadium, Cuttack
2nd T20I 11 Dec
Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanp
3rd T20I 14 Dec
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
4th T20I 17 Dec
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Luck
5th T20I 19 Dec
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

Also Read: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हुआ ऐलान, हेड कोच गौतम गंभीर, तो इन 4 दिग्गज़ों को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!