भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई (BCCI) संचालित करती है और बीसीसीआई अपने नियमों के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। बीसीसीआई में पूरा काम पारदर्शिता के साथ होता है और इसी पारदर्शिता की वजह से भारतीय टीम में चयन निष्पक्ष होते हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) की सलेक्शन कमेटी के द्वारा स्क्वाड का ऐलान किया गया है और इसमें घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
इस स्क्वाड के साथ ही बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए नए हेड कोच का ऐलान किया है। अपने जमाने में यह दिग्गज एक खतरनाक ऑलराउंडर था और इसने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कई मैचों के नतीजों को बदला है।
BCCI ने इस दिग्गज को बनाया हेड कोच

बीसीसीआई (BCCI) की सलेक्शन कमेटी के द्वारा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है। दरअसल बात यह है कि, इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके बाद भारतीय टीम के साथ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उसकी कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा टीम के साथ ऋषिकेश कानिटकर को बतौर हेड कोच भेजा जाएगा।
#breaking Hrishikesh Kanitkar will be the India A coach fr the India A tour to England
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) May 16, 2025
बेहद ही शानदार है ऋषिकेश कानिटकर का अनुभव
इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के नए कोच नियुक्त हुए ऋषिकेश कानिटकर को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। ये पिछले कुछ सालों से बैंगलुरु में स्थित “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” में कार्यरत हैं और वहाँ पर ये सभी घरेलू खिलाड़ियों को ट्रेंड करते हैं। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंडिया ए की टीम के साथ हेड कोच के तौर पर जोड़ा जाता है।
इसे भी पढ़ें – करुण नायर और ईशान किशन की वापसी, श्रेयस अय्यर बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान
बेहद ही शानदार रहा है क्रिकेट करियर
अगर बात करें भारतीय ए टीम के कोच ऋषिकेश कानिटकर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 34 ओडीआई मैच खेले हैं। इसके अलावा इन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी रनों के अंबार लगाए हैं। घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 10400 रन बनाए हैं और 33 शतक लगाए हैं। वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इन्होंने 128 मैचों में 3526 रन बनाए हैं और 6 शतक लगाए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने कुल 3 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे, शुभमन गिल और साई सुदर्शन।
*शुभमन गिल और साई सुदर्शन इस अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से स्क्वाड के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का किया ऐलान, CSK के 3, तो DC-LSG-SRH के 2-2 खिलाड़ियों को मौका