Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के धाकड़ ऑलराउंडर की हुई 15 महीने के बाद टीम इंडिया में एंट्री

BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की 28 जून से ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्हें सात महीने के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।
शेफाली खराब फॉर्म के कारण अक्टूबर 2024 से भारतीय टीम से बाहर थीं। अब भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए वनडे टीम में जगह नहीं मिली जिसकी घोषणा भी बृहस्पतिवार को ही की गई।

BCCI ने 15 महीने के बाद इस खिलाड़ी को दिया मौका

BCCI
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया अगले महीने के अंत में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस सीरीज में करीब 40 दिन से भी ज्यादा का वक्त है लेकिन भारतीय बोर्ड ने काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया। इस स्क्वॉड में एक बड़ा फैसला स्टार स्पिनर स्नेह राणा को लेकर किया गया है, जो 27 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल खेलती हुई दिखेंगी। राणा को हाल ही में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों देशों की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला टी20 फरवरी 2023 में खेला था।

वर्ल्ड कप से पहले अहम सीरीज

टीम इंडिया ने पिछले हफ्ते ही श्रीलंका में तीन देशों का वनडे टूर्नामेंट जीता था। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम अब सीधे इंग्लैंड से ही भिड़ेगी। इस सीरीज की शुरुआत 28 जून से होगी, जब दोनों टीम के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा। पांच मैच की टी20 सीरीज 12 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद 16 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसमें 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। ये वनडे सीरीज इसलिए अहम है क्योंकि सितंबर-अक्टूबर में भारत में ही महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

वनडे स्क्वॉडः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुणधत्ति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
T20 स्क्वॉडः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुणधत्ति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!