Posted inIndia vs England

BCCI ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए फाइनल किया कप्तान का नाम, इन दिन होगा अधिकारिक ऐलान

BCCI finalized the name of the captain for the Test format, the official announcement will be made on this day

BCCI: 7 मई को इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे महान कप्तानों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके संन्यास के बाद से ही लगातार चर्चा चल रही है कि अब भारत का अगला करताधर्ता कौन होगा? टेस्ट में इंडियन टीम की कमान कौन संभालेगा?

हालांकि अब इस चर्चा पर विराम लगने जा रहा है, क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने नए कप्तान का नाम तय कर लिया है और 23 मई के दिन इसका आधिकारिक ऐलान होने जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होने वाला है।

यह खिलाड़ी होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान

indian test team

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टेस्ट कप्तान कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) होने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर खबर आई है कि बीसीसीआई (BCCI)उन्हें कप्तान बनाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक 23 मई के दिन उनके कप्तान बनने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

23 मई को किया जाएगा ऐलान

जानें-मानें खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) 23 मई को इंग्लैंड के साथ होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने जा रही है। इसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल को आधिकारिक तौर पर भारत का अगला टेस्ट कप्तान घोषित किया जाएगा।

बताया जा रहा है की आगामी टेस्ट मैचों में शुभमन गिल कप्तान। वहीं ऋषभ पंत उपकप्तान का पद संभालते दिखाई देने वाले हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर जिस तरह से दोनों का टेस्ट में प्रदर्शन रहा है, इन्हें जीत जरूर मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही लेना चाहते संन्यास, अब ये बल्लेबाज अग्रेंजों के खिलाफ खेलेगा नंबर-4

20 जून से खेली जाएगी सीरीज

बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी और इसका पहला मुकाबला 20 जून से होगा। भारत-इंग्लैंड का पहला मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं इसका अंतिम मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर होगा।

जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। इस वजह से इंडियन टीम इस बार जीत के इरादे से उतरेगी और वह कोशिश करेगी कि इंग्लैंड में इंग्लैंड को हराकर अपने इस नए सफर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में करें।

कुछ ऐसा है भारत और इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। उम्मीद है कि इस बार भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। अब तक दोनों टीमों ने कुल 136 बार टेस्ट क्रिकेट में एक दूसरे का आमना-सामना किया है। इस दौरान भारत ने 35 मैचों में जीत दर्ज की है।

वहीं इंग्लैंड ने 51 मैचों में बाजी मारी है। इस बीच 50 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। तो देखना होगा कि इस बार कौन बाजी मारेगा। ज्ञात हो कि साल 2024 में भी भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। यह टेस्ट सीरीज भारत में खेली गई थी और इसमें भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 4-1 से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम के नए कोच का किया ऐलान, आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर को सौंपी जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!