Posted inIndia vs England

BCCI ने कर लिया अंतिम फैसला, ये 2 खिलाड़ी अगले 4 साल तक टेस्ट क्रिकेट में होंगे भारत के कप्तान-उपकप्तान

BCCI
टीम इंडिया में पिछले एक हफ्ते में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बुधवार 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया। वहीं विराट कोहली ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने संन्यास का ऐलान इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले किया है। विराट-रोहित के संन्यास की वजह से टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर बड़ा नुकसान हो सकता है।
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टेस्ट टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी BCCI ने तय कर लिया है। इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI ने तय कर लिया है कि किस खिलाड़ी को कप्तान और किसे उपकप्तान बनाया जाएगा। वहीं BCCI कप्तान और उपकप्तान के नामों का ऐलान 23 मई को कर सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कौन है वो दो खिलाड़ी जिन्हें BCCI ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी।

BCCI इन दो खिलाड़ियों को देगा बड़ी जिम्मेदारी

BCCI
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने अगले 4 साल तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के कप्तान और उप-कप्तान के तौर पर जिन दो खिलाड़ियों का फैसला किया है, वे हैं कप्तान: शुभमन गिल, उप-कप्तान: ऋषभ पंत। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह खबरें मीडिया रिपोर्ट्स और बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से आई हैं। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह फैसला अगले 4 साल के लिए है या आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए, इस पर स्पष्टता नहीं है। अगर यह रिपोर्ट सच है, तो यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होगी, जिसमें युवा खिलाड़ियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जा रही है।

कप्तानी के लिए शुभमन गिल पहली पसंद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट में कप्तानी के लिए फिलहाल BCCI और चयनकर्ताओं की पहली पंसद शुभमन गिल माने जा रहे हैं। 25 साल के इस बल्लेबाज को भारत का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। वनडे में तो शुभमन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में शुभमन टी20 में भी कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में वह फिलहाल पहली पसंद बताए जा रहे हैं। इसके पीछे की दूसरी वजह कोच गौतम गंभीर भी हैं। वह डबल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत के साथ किसी युवा को कप्तानी करते देखना चाहते हैं ताकि भविष्य के लिए एक टीम बनाई जा सके।

ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाना चाहती है BCCI

BCCI ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाना चाहती है क्योंकि वे विदेशी परिस्थितियों में भारत के शानदार टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। पंत को उपकप्तान बनाने के पीछे एक और कारण यह है कि जसप्रीत बुमराह का कद इतना बड़ा है कि उन्हें उप-कप्तान की भूमिका के लिए नहीं चुना जा सकता है। ऋषभ पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का अनुभव है, जिससे उन्हें उपकप्तानी के लिए एक मजबूत दावेदार बनाया जा सकता है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!